होम / उत्तर प्रदेश / अयोध्या के राम मंदिर की सुरक्षा में चूक, शख्स छिपकर देने वाला था बड़ी घटना को अंजाम; पुलिस ने दबोचा

अयोध्या के राम मंदिर की सुरक्षा में चूक, शख्स छिपकर देने वाला था बड़ी घटना को अंजाम; पुलिस ने दबोचा

BY: Poonam Rajput • LAST UPDATED : January 7, 2025, 11:53 am IST
ADVERTISEMENT
अयोध्या के राम मंदिर की सुरक्षा में चूक, शख्स छिपकर देने वाला था बड़ी घटना  को अंजाम; पुलिस ने दबोचा

Ayodhya Ram Temple

India News (इंडिया न्यूज़),Ayodhya Ram Temple: अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। यहां एक शख्स अपने चश्मे में कैमरा लगाकर मंदिर के अंदर छिपकर फोटो खींच रहा था। फोटो खींचते वक्त उसे पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। अब खुफिया एजेंसी उससे पूछताछ कर रही है। वहीं सुरक्षा अधिकारी इस मामले की जांच में जुट गए हैं।

सोमवार को एक शख्स अयोध्या में गया था 

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को एक शख्स अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पहुंचा था। उसने कैमरे वाला चश्मा भी पहन रखा था। इतना ही नहीं, उसने मंदिर परिसर के सभी चेकिंग प्वाइंट पार कर लिए थे, लेकिन सुरक्षाकर्मी उसे पकड़ नहीं पाए। इसके बाद वह राम मंदिर परिसर में फोटो खींचने लगा। वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जब उसे फोटो खींचते देखा तो तुरंत उसे पकड़ लिया और उसे खुफिया एजेंसी के हवाले कर दिया गया। उसने जो चश्मा पहना हुआ था, उसके फ्रेम के दोनों तरफ कैमरे लगे हुए हैं, जिससे बेहद आसानी से फोटो खींची जा सकती है।

एसएसएफ के हाथों में सुरक्षा की जिम्मेदारी 

अयोध्या राम मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी यूपी सरकार द्वारा गठित विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) के हाथों में है। एसएसएफ को पीएसी और यूपी पुलिस के बेहतरीन जवानों को मिलाकर तैयार किया गया है। इन जवानों को विशेष प्रशिक्षण देने के बाद राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात किया गया है। इससे पहले सीआरपीएफ की छह बटालियन और पीएसी की 12 कंपनियां रामलला की सुरक्षा में तैनात थीं। इस विशेष बल के गठन के समय ही इसका उद्देश्य और जिम्मेदारी तय कर दी गई थी। इसलिए अब इन्हें अयोध्या में रामलला की सुरक्षा समेत प्रदेश के संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा में तैनात किया जाएगा।

Tags:

Ayodhya Ram Temple

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT