संबंधित खबरें
विवाहिता ने ससुराल पर दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का केस, ससुर-फूफा पर लगाए गंभीर आरोप
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में CM योगी और बाबा रामदेव की जुगलबंदी, योग गुरु पर भारी पड़ गए CM योगी, Video Viral
गर्लफ्रेंड के साथ महाकुंभ पहुंचे कोल्डप्ले सिंगर क्रिस मार्टिन, त्रिवेणी संगम में लगाएंगे डुबकी
'हमारे मंदिरों पर अत्याचार हो रहे…', धर्म संसद में गरजीं हेमा मालिनी, मुस्लिमों में मची भगदड़
'वो सही रास्ते पर था लेकिन हम ही…', IITan बाबा की बहन ने मिलने की जताई इच्छा, माफी भी मांगी
आधी रात में हिन्दू लड़की को लेकर फरार हुआ मुस्लिम युवक, बजरंग दल ने थाने को घेरा, दिया ये अल्टीमीटम
India News (इंडिया न्यूज), Ramdev Baba: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 को लेकर सोशल मीडिया पर रील के माध्यम से फैलाई जा रही अश्लीलता पर कड़ी नाराजगी जताई है। रामदेव बाबा ने अपने बयान में कहा कि ‘सनातन का महाकुंभ पर्व, जहां हमारी जड़ें जुड़ी हैं, एक भव्य पर्व है। यह एक पवित्र पर्व है। कुछ लोग कुंभ के नाम पर अश्लीलता, नशा और अमर्यादित आचरण को जोड़ रहे हैं। यह महाकुंभ का वास्तविक सार नहीं है।
इसी के साथ रामदेव ने अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग, जो कल तक सांसारिक सुखों में लिप्त थे, अचानक एक ही दिन में संत बन जाते हैं या महामंडलेश्वर जैसी उपाधि भी पा लेते हैं।’ …कुछ लोग महामंडलेश्वर बन गए हैं। किसी के भी नाम के आगे बाबा लगा दो। कुंभ के नाम पर किसी भी तरह की घटिया हरकतें, रील लोगों तक पहुंचाना ठीक नहीं है।
Mamta Kulkarni Exclusive: ममता कुलकर्णी ने क्यों चुना Kinnar Akhara? |Mahamandaleshwar | Maha Kumbh
उन्होंने आगे कहा कि असली कुंभ वो है जहां मानवता से देवत्व, ऋषित्व, ब्रह्मत्व की ओर आरोहण हो। सबसे पहले तो सनातन को महसूस करना चाहिए, सनातन को जीना चाहिए और सनातन को बढ़ावा देना चाहिए। दूसरी बात यह कि सनातन के नाम पर कुछ तुच्छ शब्द बोलना सनातन नहीं है। सनातन शाश्वत सत्य है, जिसे नकारा नहीं जा सकता।
फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर बाबा रामदेव ने कहा, ‘कोई एक दिन में संत नहीं बन सकता। इसके लिए सालों की साधना लगती है। इस संतत्व को पाने के लिए हमने 50-50 साल तक तपस्या की है। इसे संतत्व कहते हैं। संत होना बड़ी बात है। महामंडलेश्वर होना बड़ी बात है। आजकल मैं देखता हूं कि सिर पकड़कर किसी को भी महामंडलेश्वर बना दिया जाता है। ऐसा नहीं होना चाहिए। बता दें कि इससे पहले प्रसिद्ध कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर आपत्ति जताई थी।
प्रयागराज कुंभ स्नान करने जा रहे परिवार की कार डिवाइडर से टकराई , एक की मौत, सात घायल
आपको बता दें कि बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्म करण अर्जुन से अपनी पहचान बनाने वाली पूर्व एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी आज भी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। 24 साल बाद भारत लौटीं ममता कुलकर्णी ने बताया कि वह कुंभ के लिए आई हैं, लेकिन अब ममता कुलकर्णी को यामाई ममता नंद गिरि के नाम से जाना जाएगा। इसके उपाधि को पाने के लिए एक्ट्रेस पिछले 23 साल तप कर रही थी और कई परीक्षाएं पास कीं। बॉलीवुड और भारत से एकदम से गायब हुईं यामाई ममता नंद गिरि कौन हैं, कहां से आईं और उनकी फैमिली में कौन-कौन हैं, चलिए जानते हैं।
ममता कुलकर्णी पर दुबई के अंडरवर्ल्ड ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से शादी करने का आरोप था। मगर ममता लगातार अपनी शादी की सभी खबरों झूटा बताती रही। ममता का कहना था कि ‘विक्की अच्छा इंसान है, लेकिन उससे कभी शादी नहीं की’। ममता की साल 2013 में ‘ऑटोबायोग्राफी ऑफ एन योगिनी’ बुक आई, जिसमें एक्ट्रेस ने खुलासा किया था ‘कुछ लोग दुनिया में काम के लिए पैदा होते हैं और कुछ भगवान की भक्ति के लिए, मैं ईश्वर के लिए हूं’। अगर वह अभिनय की दुनिया में नहीं गई होतीं तो वह कब की अध्यात्म में चली जातीं।
Ram Madir: अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
खबरों की माने तो छोटे पर्दें का बड़ा धारावाहिक ‘रामायण’ के मेकर रामानंद सागर एक्ट्रेस ममता की मां को अपनी फिल्म में बतौर एक्ट्रेस लेना चाहते थे, लेकिन उन्होंने शादी के चलते फिल्मों में काम करने से मना कर दिया था। ममता के पिता मुकुंद कुलकर्णी हैं और बहन मुलिना कुलकर्णी हैं। मुलिना खुद एक एक्ट्रेस रह चुकी हैं और साउथ की फिल्मों में काम कर चुकी हैं। मुलिना की शादी संजय कदम से हुई थी, लेकिन शादी के बाद ससुरालवालों ने उन्हें फिल्मों में काम करने से मना कर दिया। ममता कुलकर्णी कई बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय से मशहूर तन्वी आजमी की कजिन हैं और दोनों मौसेरी बहन भी हैं।
आपको बता दें कि कुंभ में पिंडदान कर चुकीं ममता का जन्म 20 अप्रैल, 1972 को एक ब्राह्मण मराठी परिवार (मुंबई) में हुआ था। ममता के बचपन का नाम पद्मावती था। मुंबई के वर्सोवा में सेंट जोसेफ स्कूल से पढ़ाई की। ममता को एक्टिंग का कोई शौक नहीं था, लेकिन उनकी मां ने उनकी खूबसूरती देखते हुए फिल्मों में काम करने की सलाह दी। दरअसल, ममता की मां कभी खुद एक्ट्रेस बनना चाहती थीं, लेकिन यह सपना उन्होंने बेटी से पूरा किया। ममता ने साल 1991 में बॉलीवुड में कदम रखा था। अपनी एक्टिंग, डांस और खूबसूरती से लोगों और फैंस के बीच एक अलग पहचान बनाई। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड के तीनों खान (Khan) के साथ किया है। बॉलीवुड में सफलता पाने के बाद उन्होंने 2003 में अपना करियर खत्म कर दिया। 12 साल के फिल्म करियर में 40 से ज्यादा फिल्में कीं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.