संबंधित खबरें
बॉलीवुड के आर्ट डायरेक्टर ने तैयार किया महाकुंभ का पॉवर सेंटर, मेले के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे टॉप 20 अफसर
शिक्षा को लेकर योगी सरकार की बड़ी पहल, 'विद्या कुंभ' के नाम से खोले स्कूल
अटल शताब्दी समारोह मनाएगी योगी सरकार, उत्तर प्रदेश के साथ कई राज्यों के मध्य होगा एमओयू
भगीरथ बना योगी सरकार का सिंचाई विभाग, मां गंगा की तीनों धाराओं को एक करके दिया गया पुराना स्वरूप
अमित शाह के बयान पर सीएम योगी ने दिया रिएक्शन, कहा -'कांग्रेस बात करती है काम नहीं'
UP में बढ़ सकती है कड़ाके की ठंड और सर्द हवा, जानें मौसम का पूरा हाल
India News UP(इंडिया न्यूज),Bahraich communal tension: यूपी के बहराइच में सांप्रदायिक हिंसा में एक युवक की मौत के बाद हुई आगजनी और बवाल को देखते हुए प्रमुख सचिव (गृह) संजीव गुप्ता और अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अमिताभ यश भी लखनऊ से मौके पर पहुंच गए हैं। मौके पर भीड़ को देखते हुए अमिताभ यश ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। सोमवार को बहराइच पहुंचते ही अमिताभ यश खुली पिस्तौल लेकर भीड़ को खदेड़ते नजर आए। इस दौरान मातहतों को भीड़ को खदेड़ने के लिए आदेश देते और दौड़ाओ, मारो सालों को कहते हुए ललकार लगाते भी दिखाई दे रहे हैं।
बता दें, कि रविवार को देवी दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए निकाले गए जुलूस के दौरान हुई हिंसा में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी, जिसके बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया था। सोमवार सुबह आगजनी भी हुई। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
इसके बाद लखनऊ से सचिव (गृह) संजीव गुप्ता और अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अमिताभ यश मौके पर पहुंचे। अमिताभ यश जब पहुंचे तो वहां भीड़ जमा थी और नारे लग रहे थे। यह देख उन्होंने खुद ही हाथ में पिस्तौल लेकर भीड़ को ललकारा और अपने मातहतों को भीड़ को तितर-बितर करने का निर्देश दिया।
यूपी के बहराइच में हो रही हिंसा और आगज़नी थमने का नाम नहीं ले रही है
उपद्रवियों को क़ाबू करने के लिए यूपी STF प्रमुख और ADG law & Order @AmitabhYash ख़ुद पिस्टल लेकर सड़क पर उतरे हैं @TheRedMike pic.twitter.com/TkGWuEk1oF— Saurabh shukla (@Saurabh_Unmute) October 14, 2024
बहराइच की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया है। हिंसा प्रभावित इलाकों में सामान्य स्थिति बहाल करने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि इलाके में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और हिंसा प्रभावित क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद उपद्रवियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
शुक्ला ने बताया कि घटना के सिलसिले में सलमान नाम के व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि कथित गोलीबारी उसी की दुकान से हुई। पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.