संबंधित खबरें
महाकुम्भ का भव्य आयोजन देख गदगद हुए साधु-संत, CM योगी को बताया भगीरथ
चाची को लेकर चढ़ा इश्क का खुमार, ब्रेकअप हुआ तो भतीजे ने उठाया ऐसा कदम ; जानकर रह जाएंगे सन्न
गाजियाबाद से संभल पहुंचा 40 श्रद्धालुओं का जत्था, 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर के किए दर्शन
कुंभ के बाद कहां गायब हो जाते हैं नागा साधु? कैसे बिताते हैं अपना जीवन, यहां जानिए
SBI में लूट की कोशिश; हथियार लेकर Bank में घुसा युवक, गार्ड और मैनेजर पर किया हमला
बागी नेता मिल्कीपुर चुनाव में बिगाड़ेंगे खेल, BJP और सपा प्रत्याशियों का छूटा पसीना
India News (इंडिया न्यूज) Ballia News: यूपी के बलिया में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता के दफ्तर पर बुलडोजर चला है। नगर पालिका प्रशासन ने दफ्तर को अवैध कब्जा और अतिक्रमण बताते हुए ध्वस्त कर दिया है। इससे नाराज बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। मंगलवार को बलिया नगर पालिका परिषद, जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम जिला मुख्यालय के चित्तू पांडेय क्षेत्र में इंदिरा मार्केट में अतिक्रमण कर बनाए गए बीजेपी जिला उपाध्यक्ष के कैंप कार्यालय पर पहुंची और बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
इसके विरोध में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बुधवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। सिंह ने धरना स्थल पर एक बैनर लगाया है, जिस पर लिखा है, ‘जिला प्रशासन की अन्यायपूर्ण और मनमानी कार्रवाई के खिलाफ विशाल धरना।’
धरना स्थल पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 40 सालों से वे कैंप ऑफिस से काम करते थे, जिसे मंगलवार को तोड़ दिया गया। सिंह ने कहा कि कार्रवाई करने से पहले मुझसे बात करनी चाहिए थी। अगर अधिकारी सरकारी कर्मचारी हैं, तो मैं भी सत्ताधारी पार्टी का पदाधिकारी हूं। सरकार मेरी है। आपको मुझसे बैठकर बात करनी चाहिए थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन एसपी के इशारे पर काम कर रहा है और प्रशासनिक अधिकारी विपक्षी पार्टी के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं। सिंह ने बुधवार को जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय को एक पत्र भेजकर अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल की जानकारी दी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.