संबंधित खबरें
सीमा हैदर और सचिन पर चढ़ा महाकुम्भ का रंग, संगम में चढ़ाएंगे 51 लीटर दूध
यूपी में प्यार की खातिर मुस्लिम युवक ने बदला धर्म, सद्दाम से बना शिव शंकर
महाकुम्भ में शख्स ने 'शेख' का धरा नकली भेष, लोगों ने पकड़कर रील बनाने का भूत उतार दिया
वायरल होना मोनालिसा पर पड़ा भारी, मुंह पर मास्क और आंखों पर चश्मा लगाने को हुई मजबूर, गुस्से में तोड़ा मोबाइल
महाकुंभ में दिखा RCB का फैन, जर्सी की भी लगाई डुबकी, VIDEO वायरल
मौनी अमावस्या पर फिर शाही रथ पर सवार दिखेंगी साध्वी हर्षा, विवादों के बीच अखाड़ा परिषद का ऐलान
India News (इंडिया न्यूज़),Bangladesh Crisis : बांग्लादेश में अभी भी हिन्दूओं के साथ अत्याचार का सिलसिला जारी है। ऐसे में लगातार उत्तर प्रदेश में हिन्दुओं के ऊपर हो रहें अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है। इतना ही नहीं हिन्दू संगठनों के हक में प्रदर्शन भी किया जा रहा है। ऐसे में अब यहां बांग्लादेश के मैमनसिंह और दिनाजपुर में बदमाशों ने दो दिन के अंदर हिंदू मूर्तियों में से आठ मूर्तियों को खंडित कर दिया है । बीते शुक्रवार वाले दिन ये खबर सामने आई थी। ऐसे में लगातार मिल रही खंडित मूर्तियों को लेकर ब श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी पुजारी दास की प्रतिक्रिया सामने आई है।
मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास ने कहा, “बांग्लादेश में जब से परिवर्तन हुआ है तब से वहां ऐसी स्थिति बनी हुई है। यह बहुत घृणित है। सरकार से बातचीत चल रही है लेकिन इस स्थिति से बातचीत का समाधान नहीं होगा। वहां के हिंदू समुदाय को वापसी करना होगा।” सरकार के लिए कोई भी परमाणु ले सकता है। सरकार को ऐसी नीति अपनानी चाहिए जिससे वहां के मंदिर और वहां के लोगों दोनों की भूमिका हो। रोज़ ऐसी (अल्पाख्याकों पर अत्याचारों की) घटनाएं बढ़ रही हैं।
वहीं सूत्रों के हवाले के अनुसार, पुलिस ने एक मंदिर में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मामनसिंह के हलुआघाट उपजीले में एक मूर्ती और शुक्रवार की सुबह दो मूर्तियों की तीन मालाओं का खंडन किया गया। मंदिर और स्थानीय लोगों के साखियों से हलुआ घाट के पुलिस प्रभारी अधिकारी (ओसेमी) अबुल खैर ने बताया कि शुक्रवार को बोंदरपारा मंदिर के दो मठों में स्थित बौद्ध भिक्षुओं के शकुई संघ ने हलुआ घाट के साकुई संघ को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है और न ही कोई अपराधी हुआ है।
PM Modi और वसुंधरा राजे के बीच क्यों आ गई थीं दूरियां? क्या हैं इस मुलाकात के सियासी मायने
हलुआघाट के बेलडोरा संघ में पोलास्कंड के काली मंदिर में एक मूर्ति को खंडित कर दिया गया। पुलिस ने शुक्रवार को पोलाशकंद गांव के 27 साल के एक शख्स को कथित रूप से फर्जीवाड़ा करते हुए गिरफ्तार किया है। ओमी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अलालुद्दीन ने पूछताछ के दौरान अपनी आपराधिक पहचान बताई थी।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र एक पब्लिक अथॉरिटी है… RTI के इस सवाल पर कोर्ट ने क्या कहा?
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.