होम / उत्तर प्रदेश / Banke Bihari Mandir Corridor: बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर पर हाईकोर्ट का रुख साफ, योगी सरकार को मिली मंजूरी

Banke Bihari Mandir Corridor: बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर पर हाईकोर्ट का रुख साफ, योगी सरकार को मिली मंजूरी

BY: Shanu kumari • LAST UPDATED : November 20, 2023, 9:01 pm IST
ADVERTISEMENT
Banke Bihari Mandir Corridor: बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर पर हाईकोर्ट का रुख साफ, योगी सरकार को मिली मंजूरी

Banke Bihari Mandir

India News ( इंडिया न्यूज़ ), Banke Bihari Mandir Corridor: मथुरा बांके बिहारी मंदिर से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मथुरा बांके बिहारी मंदिर के चारों तरफ बनाए जाने वाला कॉरिडोर को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से निर्देश आया है। जिसमें कहा गया कि कॉरिडोर निर्माण में जो अतिक्रमण आए उसे हटाया जाए। वहीं हाईकोर्ट की ओर से मंदिर के धान को खर्च नहीं करने का आदेश दिया गया है। इसके लिए सरकारी बजट जारी करने के लिए कहा गया है।

  • कॉरिडोर के बन जाने से लाखों भक्तों को दर्शन करने में आसानी
  • कॉरिडोर के बन जाने से हजारों की संख्या में लोग बेरोजगार हो जाएंगे

आध्यात्मिक केंद्र बनाने की कोशिश

चीफ जस्टिस की डिविजन बेंच की ओर से आदेश सुनाया गया। यह फैसला काफी दिनों से अटका था। यूपी सरकार काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर की तरह मथुरा वृंदावन कॉरिडोर का निर्माण कराना चाहती थी। रास्ते में आ रहे अतिक्रमण के कारण निर्माण नहीं हो पा रहा था। वहीं इस कॉरिडोर के बन जाने से लाखों भक्तों को दर्शन करने में आसानी होगी। बता दें यूपी सरकार मथुरा वृंदावन को आध्यात्मिक केंद्र बनाने की कोशिश में जुटी है। जिसके लिए एक हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च करने की तैयारी है।

विरासत खत्म होने का डर

सरकार की इस पहल का सेवायत की ओर से विरोध किया जा रहा है। उनका कहना है कि कॉरिडोर बनने के कारण मथुरा वृंदावन की सदियों पुरानी सांस्कृतिक पहचान खत्म हो जाएगी। यहां की तंग गलियों में बसी विरासत खत्म हो जाएगी। साथ ही यहां के लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। हजारों की संख्या में लोग बेरोजगार हो जाएंगे। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि मंदिर के पैसों से हीं कॉरिडोर बनाने की तैयारी की जा रही है। वहीं कोर्ट की ओर से मंदिर की संपत्ति का इस्तेमाल करने का आदेश नहीं दिया गया है।

Also Read:

Tags:

Allahabad High CourtBanke BihariBanke Bihari Mandirbanke bihari templeMathuramathura Latest newsMathura Newsmathura news in hindiUP NewsYogi Adityanath

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT