India News (इंडिया न्यूज़) Barabanki : नेपाल से छोड़े गए लाखों क्यूसेक पानी और लगातार हो रही बारिश के चलते बाराबंकी से होकर गुजरी सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया। बता दें कि बाराबंकी की सरयू नदी का जलस्तर प्रति घंटे 2 सेंटीमीटर के हिसाब से बढ़ रहा है। नदी का जलस्तर बढ़ने से राम सनेही घाट, रामनगर और सिरौलीगौसपुर तहसील के दर्जनों गांवो में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचाने के बाद ग्रामीणों में बाढ़ को लेकर दहशत का माहौल है। प्रशासन ने नदी के तलहटी में बसे गांव के लोगों को अलर्ट किया है और निगरानी के लिए राजस्व टीमें लगाई गई हैं।
बता दें कि बाराबंकी जिले में एक माह से घट-बढ़ रही सरयू नदी के जलस्तर ने रविवार को खतरे के निशान को पार कर दिया है। नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 23 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है। नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने के बाद बाराबंकी की रामनगर, सिरौलीगौसपुर और रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के करीब सैकड़ों गांवों में हड़कंप मच गया है। बढ़े हुए जलस्तर ने सैकड़ों बीघा धान व गन्ने की फसल तबाह कर दी है। पानी गांवों में घुसने वाला है, इसलिए नदी किनारे बसे गांव खाली हो रहे हैं।
सरयू की बाढ़ से रामनगर, सिरौलीगौसपुर व रामसनेहीघाट के करीब 100 से अधिक गांव प्रभावित होते है। शनिवार की रात नेपाल के बैराजों से दो लाख 72 हजार क्यूसेक छोड़े जाने व बरसात होने से नदी खतरे का निशान 106.070 सेमी. पार करते हुए 106.196 सेमी. पर पहुंच गई है। नदी में बाढ़ से कई गांवों की सैकड़ों बीघा गन्ने व धान की फसल नदी में समा गई है।
बाराबंकी एडीएम अरुण कुमार सिंह ने बताया है कि आज घाघरा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार करते हुए ऊपर पहुंच गया है। नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद हम लोगों ने अलर्ट जारी कर दिया है। बाहर से बचाव को लेकर तीनों तहसीलों के एसडीएम, तहसीलदार व अन्य कर्मचारी सक्रिय हैं। हमारी बाढ़ चौकियां, राहत शिविर, हमारा कंट्रोल रूम सब सक्रिय हैं। नाव-नाविक गोताखोरों की व्यवस्था कर दी गई है। किसी भी स्थिति से हम लोग निपटने के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें : न्यूज़क्लिक मामले पर BJP ने बोला कांग्रेस पर हमला, कहा- कांग्रेस, चीन और न्यूज़क्लिक एक गर्भनाल का हिस्सा
Pregnant Women: हिंदू धर्म में नाग देवता के रूप में सांपों की पूजा की जाती…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू…
India News (इंडिया न्यूज),MP Weather News: मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से ठंड…
US Attorney General: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (21 नवंबर) को फ्लोरिडा…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…