संबंधित खबरें
CM योगी की श्रद्धालुओं और संतों से अपील:महाकुंभ में यातायात और स्वच्छता बनाए रखने में दें सहयोग,सतत जारी रखें भंडारा और प्रसाद वितरण
CM योगी ने जलवायु सम्मेलन का किया शुभारंभ,कहा-जीव-जंतु रहेंगे तभी मनुष्य भी रहेंगे ,महाकुंभ के श्रद्धालुओं से की खास अपील
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने त्रिवेणी संगम पर किया स्नान, महाकुम्भ 2025 में शामिल होने पर जताई खुशी
प्रयागराज वाले ध्यान दें, जान लें जरूरी बात; इस वजह से सभी स्टेशनों पर हाई अलर्ट जारी
BSP में बेचैनी! मायावती ने लिए तीन चौंकाने वाले फैसले, पूरी पार्टी का लगा तगड़ा झटका
दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे का यहां दिखा बहुत बुरा असर, लोगों की हालत देख घबरा जाओगे
groom arrived drunk
India News(इंडिया न्यूज),Groom Arrived Drunk: उत्तर प्रदेश के भदोही में दूल्हे को नशे में और गांजा पीते देख दुल्हन भड़क गई। इसके बाद उसने शादी से इनकार कर दिया। घटना फत्तूपुर इलाके की है। यहां बारात गाजे-बाजे के साथ एक घर में पहुंची। दया दुल्हन को स्टेज पर लेकर आई। सब कुछ ठीक चल रहा था। तभी दुल्हन ने देखा कि दूल्हे के मुंह से शराब की बदबू आ रही है। तब तक उसने कुछ नहीं कहा। इसके बाद दुल्हन ने देखा कि दूल्हा स्टेज के पीछे चला गया।
दुल्हन भी उसके पीछे गई। उसने देखा कि दूल्हा वहां गांजा पी रहा था। फिर क्या। दुल्हन ने सबके सामने आकर कहा कि वह इससे शादी नहीं करेगी। वह ऐसे गंदे नशे करने वाले को अपना जीवनसाथी नहीं मान सकती। यह सुनते ही दूल्हा और दुल्हन दोनों पक्ष के लोग दंग रह गए। दुल्हन ने कहा कि दूल्हा पूरी तरह नशे में है। वह ऐसे गंजे और नशेड़ी युवक से शादी नहीं करना चाहती।
UP में हार की वजह पता करने के लिए बीजेपी में खींचतान, बुलाई गई 60 नेताओं की बैठक
दुल्हन की बातें सुनते ही दूल्हे और दुल्हन पक्ष के बीच कहासुनी शुरू हो गई। थोड़ी देर बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इसके बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारात में आए दूल्हे और उसके रिश्तेदारों को बंधक बना लिया। वे शादी में खर्च हुए 8 लाख रुपये वापस मांगने लगे। तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझौता करने की सलाह दी। बाद में गुरुवार की सुबह बंधक बनाए गए दूल्हे, उसके पिता और दादा को बिना शादी किए जाने दिया गया।
पुलिस ने बताया कि फत्तूपुर निवासी शीला देवी की बेटी पिंकी की शादी जौनपुर जिले के जयरामपुर निवासी गौतम से होनी थी। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात जब बारात आई तो दूल्हा नशे की हालत में था और स्टेज से गाली-गलौज कर रहा था। उस समय लोगों ने उसे कुछ नहीं कहा। दुल्हन की मां शीला देवी की मानें तो थोड़ी देर बाद जब दुल्हन को स्टेज पर लाया गया तो दूल्हा स्टेज के पीछे चला गया। जयमाला से पहले दुल्हन ने खुद उसे स्टेज के पीछे गांजा पीते हुए देख लिया। इससे नाराज दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.