होम / Bihar Liquor Ban: शराब से लदी पिकअप वैन पलटी, लूट की मची होड़

Bihar Liquor Ban: शराब से लदी पिकअप वैन पलटी, लूट की मची होड़

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : March 13, 2024, 6:49 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Bihar Liquor Ban: बिहार में शराबबंदी लागू है। यहां शराब का सेवन और इसकी खरीद-बिक्री दोनों ही प्रतिबंधित है। ऐसे में बिहार के बगहा से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो चौंकाने वाली है। दरअसल, यहां मंगलवार को एक पिकअप वैन पलट गई। यह देख आसपास के लोग मदद के लिए मौके की ओर दौड़े। वहां पहुंचते ही लोगों की नजर पलटी पिकअप के पास बिखरी शराब की बोतलों पर पड़ी। इसके बाद लोगों ने मदद करना बंद कर दिया और शराब लूटने में लग गए।

बता दें कि, बगहा में उत्तर प्रदेश से तटबंध के रास्ते बिहार आ रही शराब से भरी पिकअप धनहा थाने के रंगल्लाही के पास पलट गई। पिकअप वैन पलटते ही ग्रामीणों में शराब लूटने की होड़ मच गयी। ग्रामीण पिकअप वैन पर रखी शराब की बोतलें लेकर भागने लगे। इस घटना की जानकारी जैसे ही धनहा थाने की पुलिस को मिली। पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची।

ये भी पढ़े- Israel-Hamas War: इजराइल अल-अक्सा मस्जिद में तैनात करेगा हजारों पुलिस, रमजान के पहले जुम्मे की तैयारी

यूपी से बिहार लायी जा रही थी शराब

पुलिस ने पिकअप और कुछ बची हुई शराब की बोतलें जब्त कर ली हैं। मिली जानकारी के अनुसार एक पिकअप वैन में शराब की बड़ी खेप पीपी तटबंध के रास्ते यूपी से बिहार लायी जा रही थी। पुलिस से बचने के लिए कार पूरी स्पीड में थी। इसी दौरान बांध पर पिकअप वैन अनियंत्रित हो गयी और बांध के नीचे पलट गयी. पिकअप पलटते ही ग्रामीण शराब की बोतलें लूटने लगे।

पिकअप छोड़कर भागे चालक

पिकअप पलटने के बाद चालक और खलासी पिकअप वैन छोड़कर भाग गये। बाद में इसकी सूचना धनहा थाने की पुलिस को मिली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची धनहा थाने की पुलिस ने पिकअप वैन और बची हुई शराब की बोतलों को जब्त कर लिया। बगहा पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, थाना क्षेत्र में एक पिकअप से 371 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी।

ये भी पढ़े-Brazil में यात्रियों से भरे एक बस हाईजैक, दो को मारी गोली, बंधक बनाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.