होम / उत्तर प्रदेश / संभल हिंसा पर BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रतिक्रिया! सपा समर्थकों के बीच तनाव का माहौल

संभल हिंसा पर BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रतिक्रिया! सपा समर्थकों के बीच तनाव का माहौल

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : December 6, 2024, 4:11 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

संभल हिंसा पर BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रतिक्रिया! सपा समर्थकों के बीच तनाव का माहौल

UP Politics

India News (इंडिया न्यूज), UP politics: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने संभल हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि संभल में धार्मिक स्थल के सर्वे के दौरान व्यवधान डाला गया था। इसके अलावा, इस मामले में पुलिस अंतरराष्ट्रीय साजिश के एंगल से भी जांच कर रही है।

संसद में नोट ले जाना गुनाह? नहीं बचेंगे अभिषेक मनु सिंघवी! क्या कहते हैं नियम?

जानें पूरा मामला

ऐसे में, भूपेंद्र चौधरी ने दावा किया कि यह विवाद समाजवादी पार्टी समर्थकों के दो परिवारों के बीच वर्चस्व की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि कुंदरकी सहित कई विधानसभा क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी का वोट बैंक तेजी से खिसक रहा है, और यह झगड़ा उसी वोट बैंक को बचाने के प्रयास का हिस्सा है। बता दें, संभल हिंसा की जांच जारी है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संभल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। कार्रवाई के दौरान, पुलिस यह भी देख रही है कि कहीं इस घटना के पीछे किसी अंतरराष्ट्रीय साजिश का हाथ तो नहीं है।

सपा पर साधा गया निशाना

भूपेंद्र चौधरी बुलंदशहर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि बाबा साहब ने देश को एक सशक्त संविधान दिया है। समाजवादी पार्टी पर साधा गया निशाना। आगे, उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा समर्थकों के बीच यह झगड़ा उनके कमजोर होते राजनीतिक आधार का संकेत है। भाजपा हमेशा शांति और विकास के पक्ष में खड़ी है, और किसी भी प्रकार की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Delhi Chain Snatchers: गोकुलपुरी में स्नैचिंग के आरोपी पर पुलिस का शिकंजा, मुठभेड़ के बाद एक देसी कट्टा बरामद

 

Tags:

India newsINDIA NEWS UPlatest india newstoday india newsUP Politics

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT