India News (इंडिया न्यूज़),BSA notice: यू-डॉय से आच्छादित विद्यालयों के बच्चों की अपार आईडी को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के सख्त निर्देश के बाद भी गोरखपुर के 16 ब्लॉकों में इसकी गति असंतोषजनक है। मंगलवार को स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने आनलाइन बैठक में अपार आईडी की प्रगति की समीक्षा करते हुए गोरखपुर की खराब स्थिति पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने इस लापरवाही को लेकर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया।
कारण बताओ नोटिस जारी कर मांगा जवाब
महानिदेशक की फटकार के बाद बीएसए ने खराब प्रदर्शन करने वाले 16 ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इन खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि वे बुधवार तक अपार आईडी का कार्य शत-प्रतिशत पूरा कर लें अन्यथा कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें। स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की शैक्षिक प्रगति व उपलब्धि पर नजर रखने के लिए अपार आईडी बनाई जा रही है।
स्वयं स्कूल शिक्षा महानिदेशक भी कर रहें निगरानी
इसकी लगातार निगरानी स्वयं स्कूल शिक्षा महानिदेशक भी कर रहे हैं। आला अधिकारियों के सख्त निर्देश के बाद भी जिले में बच्चों की अपार आईडी बनाने का काम धीमी गति से चल रहा है। बार-बार चेतावनी के बावजूद 16 ब्लाकों में 175349 बच्चों में से 133692 बच्चों की अपार आईडी अभी तक नहीं बन पाई है। बीएसए के अनुसार बुधवार तक शत-प्रतिशत अपार आईडी का काम पूरा नहीं हुआ तो संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ब्लॉक लंबित अपार आईडी कैम्पियरगंज 12869
बेलघाट 11884
खोराबार 10869
पिपरौली 10238
बड़हलगंज 9512
खजनी 8313
बांसगांव 8165
कौड़ीराम 7763
सहजनवां 7605
गगहा 7494
उरुवा 6866
पाली 6828
गोला 6534
ब्रह्मपुर 6532
पिपराइच 6170
सरदारनगर 6050
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.