होम / उत्तर प्रदेश / Bulandshahar Accident: सड़क हादसों का सिलसिला बरकरार! तेज रफ्तार कार गिरी नहर में, दो लोग लापता

Bulandshahar Accident: सड़क हादसों का सिलसिला बरकरार! तेज रफ्तार कार गिरी नहर में, दो लोग लापता

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : January 9, 2025, 11:41 am IST
ADVERTISEMENT
Bulandshahar Accident: सड़क हादसों का सिलसिला बरकरार! तेज रफ्तार कार गिरी नहर में, दो लोग लापता

Speeding car falls into canal, two people missing

India News (इंडिया न्यूज), Bulandshahar Accident: बुलंदशहर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। जानकारी के मुताबिक, वलीपुरा नहर में एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर गिर गई। कार में सवार दो लोग लापता हैं और अब तक उनका कोई पता नहीं चल सका है। बता दें, इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लापता लोगों के परिजनों में गहरी चिंता है।

Aligarh News: यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन! धार्मिक स्थलों से 112 लाउडस्पीकर हटाए, 89 की आवाज कराई कम

जानिए पूरी घटना

मिली जानकारी के अनुसार, कार तेज गति से आ रही थी और अचानक नियंत्रण खो बैठी, जिससे वह सीधे नहर में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। सड़क हादसों के कई मामले पिछले कुछ महीनों में बड़ी संख्या में सामने आए हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन भी सतर्कता से मामले की जांच में लग गई है। रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद कार को नहर से बाहर निकाला। हालांकि, कार में सवार दोनों लोग अब तक लापता हैं। लापता व्यक्तियों की तलाश के लिए पुलिस और गोताखोरों की टीम लगातार प्रयास कर रही है।

NDRF की टीम बुलाई गई

इस भीषण घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने तुरंत एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम को बुलाने का निर्णय लिया। एडीएम के अनुसार, एनडीआरएफ की टीम गाजियाबाद से बुलंदशहर पहुंचने वाली है। टीम के पहुंचने के बाद तलाशी अभियान को और तेज किया जाएगा। इसके साथ घटना स्थल पर जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद हैं। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर राहत कार्यों का जायजा लिया। जांच के बाद प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और तेज गति से वाहन न चलाएं।

Aurangabad News: ऑक्सीजन के अभाव में मौत या अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही? महिला की मौत पर परिजनों का बड़ा आरोप

Tags:

Bulandshahar Accident

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT