ये भी पढ़े : सलमान खान ने मुंबई पुलिस को रिकॉर्ड कराया बयान, धमकी मिलने से किया इंकार, रिपोर्ट देखें
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
इंडिया न्यूज़, National News: वृन्दावन के एक 16 साल के बच्चे ने माँ की गोली मार कर हत्या कर दी। उसकी माँ उसे मोबाइल गेम PUBG करती थी। जिसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया। आपको बता दे, घटना उस समय की है जब उसकी माँ रात को सो रही थी उस समय बच्चे ने गोली मारकर अपनी माँ की हत्या कर दी। जिसके बाद उसने शव को घर में ही रखा। बहन को किसी को न बताने धमकाया और तीन दिनों तक पार्टी करता रहा। शव की दुर्घन्ध हटाने के लिए उसने तीन दिनों तक रूम फ्रेशनर का प्रयोग किया।
आपको बता दे, बच्चे ने अपनी माँ के शव को तीन दिनों तक घर में रखा। जब तक इसकी को भनक नहीं पड़ी। तब तक बच्चा अपने दोस्तों के साथ पार्टी करता रहा। क्रिकेट खेलता रहा और मनपसंद भोजन करता रहा। इसी बीच उसने अपनी बहन को किसी से इस बात का जिक्र न करने की धमकी भी दी थी। लेकिन कुछ समय बाद जब पिता का फ़ोन आया तब लड़का डर गया और उसने बात जिसके बाद पुलिस ने घर से लाश बरामद कर आरोपी बच्चे को पकड़ लिया। पुलिस आगे की पूछ्ताछ पुलिस स्टेशन में कर रही है। सूत्रों के हवाले से बच्चे के पिता ने हैरान कर देने वाला बयान है।
पुलिस ने बच्चे से पूछताछ के दौरान पुछा की तुमने ऐसा क्यों किया। बच्चे ने कोई जवाब नही दिया चुप रहा कुछ नही बोला दुबारा पुछने पर बच्चे ने कहा की रोक टोक करती थी। पापा कि लाइसिंस बंदूक से मम्मी को मार दिया। लडके के पापा ने कहा की नादानी में बच्चे से ये हदसा हूआ है मेरे घर में और कौइ नही है मेरे बच्चे को छोड दिया जाए। अब देखना ये होगा पुलिस की फैसला लेती है। बचे की नादानी को लेकर फैसला होगा या माँ के क़त्ल के आरोप में बचे को जेल जाना पड़ेगा।
ये भी पढ़े : सलमान खान ने मुंबई पुलिस को रिकॉर्ड कराया बयान, धमकी मिलने से किया इंकार, रिपोर्ट देखें
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नामांकन…
India News (इंडिया न्यूज),Sirohi News: सिरोही में खेत में छिपाकर रखी गई लगभग 12 लाख…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान में नशे के खिलाफ अभियान और आंदोलन चल रहे…
India News (इंडिया न्यूज),Snowfall In Himachal Pradesh: क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के…
India News (इंडिया न्यूज),MP High Court On Slaughter House: MP हाई कोर्ट ने मंदसौर शहर…