होम / उत्तर प्रदेश / CM Yogi Adityanath:योगी आदित्यनाथ के पास UP के सभी शातिर व शिथिल अफसरों का रिकार्ड।

CM Yogi Adityanath:योगी आदित्यनाथ के पास UP के सभी शातिर व शिथिल अफसरों का रिकार्ड।

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : August 21, 2022, 6:31 pm IST
ADVERTISEMENT
CM Yogi Adityanath:योगी आदित्यनाथ के पास UP के सभी शातिर व शिथिल अफसरों का रिकार्ड।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास है आम लोगों की शिकायतों की अच्छी खासी और गुप्त रिपोर्ट।

यूपी न्यूज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास आम लोगों की शिकायतों की अच्छी खासी और गुप्त रिपोर्ट है। सीएम योगी जनता की सुनवाई का समाधान प्रणाली और सीएम हेल्पलाइन 1076 में आने वाली आम लोगों की शिकायतों के निस्तारण की हर महीने की रिपोर्ट मांग रहे है।सीएम योगी आदित्यनाथ को जिले, तहसील और थाने स्तर तक की पूरी खबर है। उनको डयूटी पर तैनात कमिश्नर, डीएम, नगरायुक्त, तहसील जैसे तमाम अफसरो की  रिपोर्ट हर महीने दी जा रही है और इसी तरह पुलिस विभाग में एडीजी, आईजी, डीआईजी, पुलिस आयुक्त,एसपी और एसएसपी की भी रिपोर्ट दी जा रही है।

सीएम योगी ने अफसरों को दिया निर्देश।

सीएम योगी ने जिले स्तर पर डयूटी पर तैनातअफसरों को निर्देश दिया है कि तहसील, थाना और ब्लॉक के स्तर पर ही शिकायतों की अच्छी तरह से जांच करें। जिले स्तर पर आम जन को दर-दर की ठोकरें नहीं खानी पड़ेंगीं। शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही शिकायत की पुर्ती मानी जाएगी। सीएम योगी ने आईजीआरएस और 1076 हेल्पलाइन पर एक ही शिकायत बार-बार आने और जिले की निम्न स्तरीय शिकायतें भी शासन स्तर तक आने पर कई बार नाराजगी जाहिर की है।

अच्छे कार्य करने वालो का होगा टॉप टेन विभाग।

जुलाई महीने में शासन स्तर पर सबसे अच्छा कार्य करने वाले टॉप टेन विभागों में सहायता विभाग,ग्राम्य विकास, श्रम विभाग,नगर विकास, गृह विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण, समाज कल्याण, सिंचाई जल संसाधन और पंचायती राज शामिल हैं।

ये भी पढ़े-healthy heart: हार्ट के लिए सबसे सर्वश्रेष्ठ फल, इन्हे डाइट में जरुर करें शामिल।

Tags:

CM Yogi AdityanathLucknow newsstateUP Hindi NewsUP NewsUP PoliticsUttar Pradesh Latest News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT