India News (इंडिया न्यूज), CM Yogi: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बुलंद आवाज से पूरा देश वाकिफ है। उनके आवाज से भरा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सीएम योगी महिलाओं की सुरक्षा को खतरा में डालने वाले लोगों को खुल कर चेतावनी देते नजर आ रहे हैं।

राम नाम सत्य हो जाएगा

उन्होंने इस दौरान महिलाओं की सुरक्षा का आश्वासन दिया। साथ ही चोर उच्चकों पर बुलंद आवाज उठाया। वायरल हो रहे वीडियो उन्हें यह कहते सुना जा रहा है कि बहन-बेटी को कोई छेड़ने का प्रयास किया तो अगले चौराहे पर उसे दबोच लिया जाएगा। जिसका बाद उसका राम नाम सत्य हो जाएगा। यह वीडियो संत कबीरनगर दौरे के दौरान की बताई जा रही है।

जहां शनिवार को सीएम योगी समापन समारोह में पहुंचे थें। यहां सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब देश शक्तिशाली होता है, तो समृद्ध भी होता है। अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को पांचवीं अर्थव्यवस्था बनाया है। इस बार चुनाव जीत कर हम देश को तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था पर लाएंगे।

बिना बुलाये शादी में मेहमान

इस दौरे के दौरान उन्होंने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। अपने अचानक शादी में पहुंचने पर उन्होंने खुद पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि ”मै बिना बुलाये शादी में मेहमान बन गया।” उनके इस बात पर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाकर हसने लगें। इसके अलावा सीएम योगी ने कबीर महापरिनिर्वाण स्थली पर बने मंदिर पर फूल अर्पित किए हैं।

Also Read: