होम / उत्तर प्रदेश / CM योगी ने लाभार्थियों को सौंपे कार्ड, बुजुर्गों को मिलेगा 5 लाख का इलाज

CM योगी ने लाभार्थियों को सौंपे कार्ड, बुजुर्गों को मिलेगा 5 लाख का इलाज

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : December 9, 2024, 8:35 pm IST
ADVERTISEMENT
CM योगी ने लाभार्थियों को सौंपे कार्ड, बुजुर्गों को मिलेगा 5 लाख का इलाज

India News (इंडिया न्यूज़ ),Gorakhpur News Today: यूपी के गोरखपुर के महंत दिग्विजयनाथ पार्क में सोमवार (9 दिसंबर) को ‘आयुष्‍मान वय वंदना योजना’ कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बता दें कि इस अवसर पर CM योगी आदित्‍यनाथ ने 25 लाभार्थियों को कार्ड दिया।

PM मोदी को धन्यवाद

आपको बता दें कि इस दौरान अपने संबोधन में CM योगी आदित्यनाथ ने बताया कि सितंबर 2018 में आयुष्‍मान भारत योजना लागू हुई। ये दुनिया की सबसे बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना है। इसमें लाभार्थी को कुछ नहीं देना होता है। उन्होंने इस योजना के लिए PM मोदी को धन्यवाद दिया।

190 सरकारी अस्‍पताल

CM योगी ने इस योजना की तारीफ करते हुए बताया कि इस कार्ड को हर साल रिन्यूवल कराना होता है। इसके जरिये प्रदेश या देश के किसी अस्पताल में 5 लाख रुपये तक के उपचार की सुविधा प्राप्‍त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके तहत गोरखपुर के 380 अस्‍पतालों में ये सुविधा मिल रही है। इसमें 190 सरकारी अस्‍पताल हैं।

हाथ कांप रहे हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए CM योगी ने बताया कि जो बुजुर्ग 70 साल से अधिक उम्र के मंच पर आए हैं, उनके हाथ कांप रहे हैं। इस तरह के परिवार के एक लाभकारी व्यवस्था की जा रही है। बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक की उपचार की सुविधा का प्रतिवर्ष लाभ मिल रहा है।

महाकुंभ में दिखेगा 5.51 करोड़ रुद्राक्ष मणियों का द्वादश ज्योतिर्लिंग, यूपी के यह संत कर रहे हैं अनोखा काम

Tags:

Gorakhpur

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT