होम / उत्तर प्रदेश / Noida: नोएडा को सीएम योगी देंगे 1000 हजार करोड़ का तोहफा, क्या-क्या मिलेगा, देखें पूरी लिस्ट

Noida: नोएडा को सीएम योगी देंगे 1000 हजार करोड़ का तोहफा, क्या-क्या मिलेगा, देखें पूरी लिस्ट

BY: Roshan Kumar • LAST UPDATED : June 20, 2023, 4:57 pm IST
ADVERTISEMENT
Noida: नोएडा को सीएम योगी देंगे 1000 हजार करोड़ का तोहफा, क्या-क्या मिलेगा, देखें पूरी लिस्ट

Noida

India News (इंडिया न्यूज़), रिपोर्टर- महेन्द्र, Noida, नोएडा: गौतमबुद्धनगर जिले के निवासियों को जाम की समस्या से निजात देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद नोएडा (Noida) आ रहे हैं। राहत भरी खबर यह है कि 25 जून को सीएम योगी यहां पर्थला फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे। इंडिया न्यूज के संववाददाता महेन्द्र के अनुसार बीजेपी और प्रशासन दोनों तैयारी में लगा हुआ है।

  • मोदी सरकार ने 9 साल पर कार्यक्रम
  • बीजेपी ने तैयारी तेज कर दी गई 
  • लोगों को जाम से मिलेगा छुटाकार

नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में योगी आदित्यनाथ 25 जून को नोएडा (Noida) स्टेडियम में ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित करने के साथ ही 1 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रॉजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री की जनसभा की तैयारी में नोएडा प्राधिकरण जुट गया है।

प्रॉजेक्टों की फाइल तलब

आपको बता दे कि सीएम कार्यालय ने जिले के तीनों प्राधिकरणों से उन प्रॉजेक्टों की सूची मंगलवार शाम तक तलब की है, जिनका लोकार्पण और शिलान्यास होना है। सीएम के दौरे को लेकर बीजेपी भी तैयारी तेज कर दी है, जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के साथ निकाय चुनाव में निर्वाचित पदाधिकारियों को इस जनसभा को लेकर खास जिम्मेदारी सौंपी गई है।

25 जून को कार्यक्रम

जानकारी के मुताबिक, 25 जून को सुबह 11 बजे के करीब सीएम सेक्टर 21 ए के नोएडा स्टेडियम में रैली करेंगे। मौसम के बदलते रंग को देखते हुए नोएडा स्टेडियम में वॉटरप्रूफ टेंट का इंतजाम किया जा रहा है। टेंट के लिए नोएडा प्राधिकरण ने टेंडर जारी कर दिया है। 22 जून तक यह प्रक्रिया पूरी होने के साथ रैली स्थल पर तैयारियां धरातल पर दिखने लगेंगी।

इन योजनाओं का तोहफा

सीएम योगी के द्वारा गौतमबुद्धनगर की जनता को पर्थला सिग्नेचर ब्रिज के अलावा वेद वन पार्क, अंडरपास भी शामिल है। तीन दिन पहले ही नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने पर्थला गोलचक्कर का जायजा लिया था। वैसे ब्रिज का काम तो कुछ दिन पहले ही पूरा हो चुका है। अब पुल के नीचे गोलचक्कर में पौधे लगाए जा रहे हैं पर्थला फ्लाईओवर का निर्माण पूरा होने के बाद अब इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री के हाथों कराने की तैयारी प्राधिकरण ने तेज कर दी है।

जाम से मिलेगा छूटकारा

इस फ्लाईओवर के खुलने से डायवर्जन व जाम के झंझट से बहुत हद तक छुटकारा मिल जाएगा। नोएडा प्राधिकरण की तरफ से पर्थला फ्लाईओवर के लोकार्पण के पहले की औपचारिकता दो दिन के अंदर पूरा होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की होने वाली सभा में जिले के नोएडा, दादरी और जेवर के अलावा सिकंदराबाद, खुर्जा विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़े-

Tags:

CM YogiNoida

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT