संबंधित खबरें
तू-तड़ाक में बात नहीं कर पाएंगे पुलिसवाले, इस जिले में शुरू तहजीब की क्लास
संभल में मिला एक और किला, पहुंची ASI की टीम
सिद्धिश्वर महादेव का मंदिर खुला, मुस्लिम परिवार ने कहा था- 'पूजा-पाठ नहीं होने देंगे'
हर रोज भीख मांगने आता था, एक दिन घर की मालकिन को ही भगा ले गया
महाकुंभ मेले में नहीं बढ़ेगी भीड़, लागू किया गया वन-वे रूट; श्रद्धालुओं को इन 7 रास्तों से होगा जाना
अखिलेश यादव को ओम प्रकाश राजभर का ऑफर, बोले- अखिलेश अगर महाकुंभ जाएंगे तो…
India News (इंडिया न्यूज़) Yogi Adityanath: प्रदेश में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित विभागों को आम जनता की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि ठंड का यह मौसम बुजुर्गों, बच्चों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए अधिक संवेदनशील है। उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी ने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं मिलनी चाहिए। जांच और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि आम जनता को किसी तरह की परेशानी न हो। सर्दी, खांसी और सांस संबंधी बीमारियों के मामलों में संभावित वृद्धि को ध्यान में रखते हुए उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था को अलर्ट रहने को कहा है।
महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधाओं के व्यापक इंतजाम किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी क्षेत्रों में इलाज की पुख्ता व्यवस्था हो और एंबुलेंस सेवाएं सुचारू रूप से उपलब्ध रहें। सर्दी, खांसी, बुखार जैसी मौसमी बीमारियों से लेकर गंभीर समस्याओं तक सभी मरीजों को समय पर इलाज मिले।
सीएम योगी ने स्वास्थ्य विभाग की टीमों को सभी सेक्टरों का नियमित दौरा कर बीमार लोगों का हालचाल लेने और उन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.