होम / उत्तर प्रदेश / CM योगी बोले- 'तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के स्वागत के लिए ‘स्मार्ट प्रयागराज तैयार'

CM योगी बोले- 'तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के स्वागत के लिए ‘स्मार्ट प्रयागराज तैयार'

By: Ajeet Singh

• LAST UPDATED : December 7, 2024, 9:57 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

CM योगी बोले- 'तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के स्वागत के लिए ‘स्मार्ट प्रयागराज तैयार'

India News(इंडिया न्यूज़), Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम से छह दिन पहले शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री मोदी के हाथों उद्घाटन होने वाले दिव्य, भव्य और डिजिटल महाकुंभ-2025 के मद्देनजर चल रहे सौंदर्यीकरण और अन्य परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया। उन्होंने पूरी हो चुकी परियोजनाओं पर संतोष जताया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि शेष परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण तरीके से 10 दिसंबर तक हर हाल में पूरा किया जाए।

अमेरिका के सबसे बड़े कट्टर दुश्मन के घर में जा बैठा भारत, PM Modi के इस मास्टर प्लान से पूरी दुनिया में मच गई खलबली

महाकुंभ को लेकर सीएम ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

मुख्यमंत्री योगी सर्किट हाउस से सीधे अरैल बंधा रोड पहुंचे, जहां उन्होंने सड़क चौड़ीकरण और सुंदरीकरण का काम पूरा होने पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के स्वागत के लिए ‘स्मार्ट प्रयागराज’ तैयार है। मुख्यमंत्री योगी ने 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर महाकुंभ नगर और प्रयागराज को उसके प्राचीन गौरव के अनुरूप सजाने के निर्देश दिए।

वहां से मुख्यमंत्री योगी ने त्रिवेणी पुष्प का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने त्रिवेणी पुष्प में बने योग एवं सांस्कृतिक केंद्र को देखा। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी को त्रिवेणी पुष्प के कायाकल्प के कार्य की गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी, जिस पर उन्होंने अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता से समझौता न करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ-2025 न केवल प्रयाग बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए भारत की प्राचीन आध्यात्मिक परंपरा को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का अवसर है।

फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का CM योगी ने लिया जायजा

इसके बाद मुख्यमंत्री नैनी स्थित फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचे, जहां उन्होंने प्लांट के चल रहे टैपिंग कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कोई भी नाला और सीवर गंगा और यमुना में न गिरे। सभी नालों को समय से टैप किया जाए। उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु अविरल और निर्मल गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर स्नान और जलपान कर सकें।

STP एवं शिवालय पार्क का भी सीएम ने किया निरीक्षण

ट्रीटमेंट प्लांट के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री योगी ने शिवालय पार्क का निरीक्षण किया। 40 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में बने इस पार्क में भारत के सभी प्राचीन शिव मंदिरों को दर्शाया गया है। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस पार्क में सनातन संस्कृति की आध्यात्मिक परंपरा को दर्शाया गया है, महाकुंभ में दुनिया के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह पार्क आकर्षण का केंद्र बनेगा। इसके मद्देनजर इसकी साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रयागराज की मेयर, मेला अधिकारी विजय किरण आनंद और पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

CM योगी के साथ संवाद कर पूरी तरह संतुष्ट नजर आए साधु और संत, बोले- ‘महाकुम्भ में प्रशासन के साथ मिलकर करेंगे काम’

Tags:

CM YogiCM Yogi Meeting On Mahakumbh 2025Maha Kumbh Mela 2025mahakumbh 2025Prayagraj Mahakumbh 2025

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT