संबंधित खबरें
UP Weather: नए साल से पहले मौसम का अलर्ट,आज से बिगड़ेगा मौसम का मिजाज,कहीं बूंदाबांदी… तो कहीं ओले गिरने के आसार
हापुड़ में स्कॉर्पियो कार ने मचाई तबाही, 2 युवकों को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, दोनों की मौत
पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर CM योगी आदित्यनाथ ने दिया भावुक संदेश
पुलिस विभाग की निर्माण परियोजनाओं की शासन स्तर से हो सीधी मॉनीटरिंग, बोले CM योगी
लव मैरिज का दर्दनाक अंत! इस वजह से महिला के पति ने पहले ले ली जान, फिर जो किया पुलिस भी हैरान
UP News: अतुल सुभाष केस की तरह सामने आया एक और मामला, खुलासे के बाद दंग रह गई पुलिस
India News (इंडिया न्यूज),Balrampur: CM योगी ने गुरुवार की सुबह तुलसीपुर स्थित देवी पाटन मंदिर में मां पाटेश्वरी का पूजन किया। इससे पहले CM ने मंदिर परिसर में स्थित गोशाला का निरीक्षण किया। CM ने गो सेवा भी की। CM ने मंदिर के महंत से व्यवस्था को लेकर जानकारी हासिल किया। CM योगी जब भी बलरामपुर आते हैं तो मंदिर में दर्शन करने के बाद वह गौसेवा करते हैं। बुधवार को उपचुनाव के मतदान के दिन भी वह अयोध्या में रहे और दर्शन-पूजन किया। इसके बाद शाम को बलरामपुर चले गए।
आपको बता दें कि इसके पहले, 2 दिवसीय भ्रमण पर बुधवार की शाम को देवीपाटन मंदिर पहुंचे CM योगी ने बताया कि सनातन धर्म भारत का प्राण है। भारत की आत्मा है। भारत का आधार है। इसके बगैर भारत की कल्पना भी नहीं की जा सकती। सनातन धर्म कमजोर होगा तो इंडिया कमजोर होगा। सनातन धर्म पर आघात होगा तो यह आघात भारतवासियों पर होगा। इंडिया कमजोर होगा तो विश्व में मानवता के खिलाफ संकट खड़ा होगा। ऐसे में सनातन धर्म को मजबूत करने के लिए सभी को मिलकर कोशिश करना होगा। यही हर किसी की जिम्मेदारी है।
आपको बता दें कि शक्तिपीठ देवीपाटन में ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ की पुण्यतिथि पर आयोजित रामकथा में CM ने बताया कि सनातन धर्म किसी भाषा या क्षेत्र से दूरी बनाने की बात नहीं करता है। वह सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया के सपने को साकार करता है। 1 साथ बोलने, 1 साथ सोचने और 1 साथ चलने की प्रेरणा देता है। 1 साथ सभी कामो को संपादित करने की सीख देता है। ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी है कि जहां कहीं भी कोई ऐसी बात है, जो सनातन धर्म के मार्ग में बाधक है। उन कमजोरियों की पहचान करके समय रहते उसका इलाज करना होगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.