ADVERTISEMENT
होम / उत्तर प्रदेश / Controversial Remark on Jai Shri Ram slogan,BJP attacked Congress leader Rashid Alvi:जय श्रीराम नारे पर विवादास्पद टिप्पणी के बाद कांग्रेस नेता राशिद अल्वी पर हमलावर हुई भाजपा

Controversial Remark on Jai Shri Ram slogan,BJP attacked Congress leader Rashid Alvi:जय श्रीराम नारे पर विवादास्पद टिप्पणी के बाद कांग्रेस नेता राशिद अल्वी पर हमलावर हुई भाजपा

BY: India News Editor • LAST UPDATED : November 12, 2021, 6:36 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Controversial Remark on Jai Shri Ram slogan,BJP attacked Congress leader Rashid Alvi:जय श्रीराम नारे पर विवादास्पद टिप्पणी के बाद कांग्रेस नेता राशिद अल्वी पर हमलावर हुई भाजपा

BJP attacked Congress leader Rashid Alvi after controversial remark on Jai Shri Ram slogan

इंडिया न्यूज, लखनऊ:

Controversial Remark on Jai Shri Ram slogan जय श्रीराम के नारे पर विवादास्पद टिप्पणी करने वाले कांगे्रस नेता राशिद अल्वी पर भाजपा हमलावर हो गई है। भाजपा के कई नेताओं ने अल्वी के बयान के बाद कांग्रेस को निशाने पर रखकर ट्वीट किया है। उधर विवाद होने पर राशिद अल्वी ने भी अपने विवादास्पद बयान को लेकर सफाई दी है।

Controversial Remark on Jai Shri Ram slogan  बीजेपी के आईटी सेल इंचार्ज अमित मालवीय ने साधा निशाना

कांग्रेस के नेता राशिद अल्वी के जयश्री राम का नारा लगाने वालों को राक्षस कहने पर भाजपा आईटी सेल के के इंचार्ज अमित मालवीय ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सलमान खुर्शीद के बाद अब कांग्रेस के नेता राशिद अल्वी जय श्री राम कहने वालों को निशाचर (राक्षस) बता रहे हैं। राम भक्तों के प्रति कांग्रेस के विचारों में कितना जहर घुला हुआ है।

Controversial Remark on Jai Shri Ram slogan डीएनए चेक हो, इनके मन में हिंदुओं के लिए घृणा भरी है

भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सदस्य हरनाथ सिंह यादव ने कहा कि अगर आप राशिद अल्वी, सलमान खुर्शीद, अखिलेश यादव का डीएनए चेक करवाएंगे तो महमूद गजनवी, औरंगजेब और बाबर का होगा। इन सभी इन लोगों के मन में हिंदुओं के प्रति घृणा भरी है, यह लोग राम जन्मभूमि और कृष्णजन्मभूमि को तोड़ने वालों को सही साबित करने लग जाएंगे।

Controversial Remark on Jai Shri Ram slogan सनातन धर्म इनकी समझ से परे है

भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने जो कहा है, यह निश्चित रूप से विक्षिप्तों की पार्टी बन गई है। हिंदुत्व, हिंदू, भगवा, सनातन धर्म, यह सब इनकी समझ से परे हैं। यह इन्हें नहीं समझ सकते हैं। हम कानून के अंतर्गत इन्हें दंड दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे।

Controversial Remark on Jai Shri Ram sloganयह है पूरा मामला

सम्भल में कार्यक्रम के दौरान वायरल राशिद अल्वी के करीब दस मिनट के वीडियो पर जोरदार बहस छिड़ी है। भाजपा के कई नेताओं ने इस वीडियो को शेयर कर राशिद अल्वी पर हिंदू विरोधी बयानबाजी करने का आरोप लगाया है, लेकिन राशिद अल्वी ने आरोपों से इनकार किया है।

भाजपा नेता प्रशांत उमराव ने कहा कि सलमान खुर्शीद के बाद अब कांग्रेस के नेता राशिद अल्वी जय श्री राम कहने वालों को निशाचर (राक्षस) बता रहे हैं। इससे पता चलता है धर्म को लेकर कांग्रेस के नेताओं की क्या सोच है।

विवाद बढ़ा तब राशिद अल्वी ने दी सफाई

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि मेरे भाषण के दौरान कल्कि महोत्सव में सैकड़ों साधु-संत बैठे थे, वहां पर मैंने हरगिज यह नहीं की कहा कि जयश्रीराम बोलने वाला हर आदमी राक्षस होता है, मैंने कहा है कि जयश्रीराम बोलने वाला हर आदमी मुनि नहीं होता है, श्रीराम एक आस्था का नाम है, उन पर राजनीति नहीं की जा सकती।

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि मैंने तो यह भी कहा है कि देश में सही मायने में राम राज्य आना चाहिए, जहां पर कि नफरत का नामो निशना ना हो, भाजपा की आदत है कि किसी के बयान से एक-एक शब्द निकल कर उसका अनुचित प्रयोग करे।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT