संबंधित खबरें
कड़ी सुरक्षा के बीच सिविल बार एसोसिएशन चंदौली का चुनाव संपन्न,जाने कौन बना अध्यक्ष और किसे मिली महामंत्री की कुर्सी
Mahakumbh 2025: संगम में आस्था का महाप्रवाह, अब तक 8 करोड़ लोगों ने किया स्नान
वाराणसी पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन,25 हज़ार का इनामी बदमाश पुलिस की गोली से घायल
सनातन की शक्ति का हुआ विस्तार, 1500 से अधिक नागा संन्यासियों की दीक्षा का साक्षी बना संगम तट
गोवंश सहित पशुओं को पालने वालों के लिए CM योगी ने बड़ी बात कह दी
खूबसूरत आंखों की वजह से इंटरनेट सेंसेशन बनीं 'मोनालिसा' ने छोड़ा महाकुम्भ, बहनों ने बताई वजह
(दिल्ली) : देश के रक्षामंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण से मरणोपरांत सम्मानित करने का ऐलान किया गया है लेकिन अब इस मुद्दे पर राज्य की सियासत गर्म रूप ले चुकी है। मुलायम परिवार की बड़ी बहू डिंपल यादव ने जहां मुलायम को भारत रत्न देने की मांग की है तो वहीं छोटी बहू अपर्णा यादव ने कहा है कि जो सम्मान दिया गया है उसे स्वीकार किया जाना चाहिए। इस मुद्दे पर राजनीती नहीं होना चाहिए।
दरअसल, समाजवादी पार्टी सांसद और मुलायम की बड़ी बहू डिंपल यादव ने मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की मांग की है। वहीं सपा छोड़ बीजेपी में गईं। अपर्णा यादव ने अपनी ही जेठानी को सियासी जवाब देते हुए कहा है कि दिवंगत हो चुके मुलायम सिंह को मिल रहे सम्मान को स्वीकार करना चाहिए, उस पर सवाल नहीं उठाना चाहिए।
इस मुद्दे पर डिंपल यादव ने कहा, “जिस तरह नेताजी का कद था, उन्हें पहले ही भारत रत्न मिल जाना चाहिए था। मेरा सरकार से अनुरोध है कि नेताजी को भारत रत्न मिले। वहीं, मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई और सपा नेता शिवपाल यादव ने भी कहा, “पार्टी कार्यकर्ता और नेता चाहते हैं कि नेताजी को भारत रत्न मिले।”
वहीं, इस मुद्दे पर मुलायम परिवार की छोटी बहु और बीजेपी नेता अपर्णा यादव का रुख अलग है। अपर्णा ने डिंपल यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा, “इन बातों से ज्यादा पुरस्कार को एक्सेप्ट करना चाहिए, नेताजी हमेशा कहते थे कि जो भी चीज सम्मान से मिले उसे स्वीकार करें, जो मिल गया है उसे खुशी से स्वीकारा जाना चाहिए ना कि इस तरीके के सवाल उठाना चाहिए है।”
बता दें, उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे, देश के रक्षा मंत्री रह चुके, प्रख्यात समाजवादी और धरतीपुत्र के नाम से विख्यात दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव को मोदी सरकार ने पद्म विभूषण सम्मान से नवाजने का ऐलान किया गया था। इसके बाद समाजवादी पार्टी (सपा) ने ‘नेताजी’ को भारत रत्न देने की मांग शुरू कर रही है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.