होम / उत्तर प्रदेश / बिजली चोरी पर विभाग की सख्त कार्रवाई, 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज

बिजली चोरी पर विभाग की सख्त कार्रवाई, 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज

BY: Harsh Srivastava • LAST UPDATED : January 11, 2025, 2:24 am IST
ADVERTISEMENT
बिजली चोरी पर विभाग की सख्त कार्रवाई, 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज

India News (इंडिया न्यूज), UP News: बिजली विभाग की ओर से बकाया बिल वसूली को लेकर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में एक बड़ा खुलासा हुआ। शुक्रवार को बिजली चोरी के मामले में 8 लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 138 बी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। विभाग की इस कार्रवाई से बिजली चोरों में हड़कंप मच गया है।

कैसे हुआ खुलासा?

एसडीओ सुमित कुमार साहू ने बताया कि बकाया बिल के चलते कई कनेक्शन काटे गए थे। इन कनेक्शनों की पुनः जांच के दौरान पाया गया कि बिना बिल जमा किए कुछ लोगों ने अपने कनेक्शन अवैध रूप से दोबारा जोड़ लिए। जांच में बालाजी नगर के निवासी मुन्नी देवी, मंजू, सत्यवती और सीमा मथुरिया और खंडसारी मोहल्ला के निवासी मकसूद, भूरी बेगम, शरीफ अहमद और गुलाम रहमान के नाम सामने आए। इन सभी ने बिजली विभाग के आदेशों की अवहेलना करते हुए अपने कनेक्शन दोबारा जोड़े।

सड़क किनारे मिला ग्रामीण का शव: मौत पर रहस्य, परिजनों में मचा कोहराम

दूसरी बार पकड़े गए आरोपी

SDO ने बताया कि इन आरोपियों को बिजली चोरी के मामले में पहले भी पकड़ा जा चुका है। दूसरी बार अवैध कनेक्शन जोड़ने पर इनके खिलाफ *विद्युत अधिनियम 138 बी* के तहत कड़ी कार्रवाई की गई है। बिजली विभाग ने स्पष्ट किया है कि बकाया धनराशि जमा न करने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा। अगर इसके बाद भी किसी ने बिना बिल भरे कनेक्शन जोड़ा, तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बिजली चोरों में दहशत

विभाग की इस कार्रवाई से बिजली चोरी करने वालों में दहशत फैल गई है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि चेकिंग अभियान जारी रहेगा और ऐसे मामलों में दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। क्या बिजली चोरी करने वालों पर यह सख्ती उन्हें रोकने में कारगर होगी, या चोरी के नए तरीके अपनाए जाएंगे? यह तो समय ही बताएगा। लेकिन विभाग की इस कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि अब बिजली चोरी के खेल में शामिल लोगों की खैर नहीं।

राजस्थान शिक्षक भर्ती में राजस्थानी भाषा की अनदेखी! सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

Tags:

badaun Latest newsBadaun NewsChargescrime newsElectricity ActElectricity DepartmentIllegal ConnectionRecovery Campaign

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT