ADVERTISEMENT
होम / उत्तर प्रदेश / Dial FIR Scheme Uttar Pradesh

Dial FIR Scheme Uttar Pradesh

BY: India News Editor • LAST UPDATED : September 25, 2021, 10:21 am IST
ADVERTISEMENT
Dial FIR Scheme Uttar Pradesh

Dial FIR Scheme Uttar Pradesh

Dial FIR Scheme Uttar Pradesh
इंडिया न्यूज, उत्तरप्रदेश:

भारत में वैसे तो क्राइम कई राज्यों में काफी फैला हुआ है वहीं उसमें उत्तरप्रदेश भी अछूता नहीं है। जी हां! भारत के राज्यों में एक नाम उत्तर-प्रदेश का भी हैं, जहां क्राइम का ग्राफ बढ़ता दिखा। वहां हालांकि किसी भी अपराध पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस और प्रशासन हमेशा तैयार रहता है लेकिन फिर भी अपराधी पीछे नहीं है। अब यूपी सरकार ने एक नई योजना बनाई है, जिससे लोगों को शिकायत के लिए पुलिस स्टेशनों पर जाने की जरूरत नहीं होगी बल्कि शिकायत पोर्टल या हेल्पलाइन की मदद से दर्ज करवा सकते हैं।

Dial FIR Scheme की मुख्य विशेषताएं (Features of Dial FIR Plan)

ग-योजना के अंतर्गत लगभग 22,000 पुलिस ऑफिसर्स को आई-पैड दिए जाएंगे, जिससे वो चंद सेकेंड में अपराधियों का डाटाबेस तैयार कर सकेंगे।
-डेटाबेस में अपराधियों के फिजिकल पहचान उनके अपराध और उनसे जुडी हर रिपोर्ट की जानकारी होगी।
-प्रोजेक्ट के अंतर्गत आमजन को शिकायत देने के लिए 2 तरह की सुविधा मिलेगी, इसके लिए वो पोर्टल या हेल्पलाइन नंबर की सहायता ले सकेंगे।

Also Read: मोदी क्रेज: सैकड़ों लोग White House के बाहर जुटे

योजना का क्रियान्वयन कैसे होगा (how the plan will be implemented Dial FIR Scheme Uttar Pradesh)

जब कोई ऑनलाइन एफआईआर फाइल करेगा तो पुलिस इस पर तुरंत एक्शन लेगी, न्याय और कानून विभाग ने कहा कि नॉर्मल एफआईआर और ऑनलाइन एफआईआर को एक जैसी ही इम्पोर्टेंस दी जाएगी। पुलिस ऑफिसर के पास अपराधी का क्रिमिनल डेटाबेस पहले से तैयार होगा, इसलिए उन्हें एक-एक रिकॉर्ड चेक करने की जरूरत नहीं होगी। पुलिस अपराध वाली जगह पर पहुँचकर वहाँ की फोटो लेंगे,और तुरंत उस पर काम शुरू करेंगे। घटना-स्थल पर मौजूद लोगों से सिस्टम में उपलब्ध फोटो दिखाकर अपराधी की पहचान खोजने की कोशिश की जाएगी।

एफआईआर के लिए रजिस्टर कैसे करें (How to register for FIR)

योजना के अंतर्गत लोगों को शिकायत दर्ज करवाने के लिए पुलिस स्टेशन नहीं जाना होगा वो अपनी एफआईआर आफिशियल पोर्टल या हेल्पलाइन की सहायता से भी दर्ज करवा सकते हैं।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT