इंडिया न्यूज़, सहारनपुर ।
District Cricket Association जनपद के क्रिकेट खिलाड़ियों के नाम पर एक और उपलब्धि जुड़ गई है। उत्तर प्रदेश की अंडर-14 क्रिकेट टीम में सहारनपुर के 4 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। यूपी टीम (UP team) में 4 लड़कों के चुने जाने पर सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन और खेल प्रेमियों ने खुशी का इजहार करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
Read More: demonstrations : बैंक कर्मचारी दो दिन की हड़ताल पर
(District Cricket Association: 4 players selected in Under-14 cricket team)
आज सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष साजिद उमर ने जानकारी दी कि एसडीसीए (SDCA) के डायरेक्टर अकरम सैफी के दिशा निर्देशन में जनपद की क्रिकेट लगातार बुलंदियों को छू रही है।
Read More: Holi Milan Ceremony : आकर्षण का केंद्र रहा होली मिलन समारोह
(District Cricket Association: 4 players selected in Under-14 cricket team)
इसी क्रम में सहारनपुर के चार क्रिकेट खिलाड़ियों का यूपी की अंडर-14 क्रिकेट टीम में सिलेक्शन हुआ है।
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube