India News (इंडिया न्यूज), UP Makhana Farming: उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से बड़ी खुशखबरी हाथ लगी है। अब प्रदेश में बड़े पैमाने पर मखाना की खेती की जाएगी। इसके लिए यूपी की डबल इंजन वाली बीजेपी सरकार किसानों को फंड देगी। दरअसल यूपी सरकार कृषि को बढ़ावा देने और किसानों को सशक्त बनाने के लिए बड़े कदम उठा रही है। इसी सिलसिले में यूपी में बड़े पैमाने पर मखाना की खेती करने की योजना बनाई गई है।जिसमें राज्य, केंद्र सरकार मिलकर फंड देंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है। जिसके बाद किसानों का खेती की ओर रुझान तेजी से बढ़ा है।
बता दें कि, किसानों की आय बढ़ाने के लिए पीएम मोदी कई ऐसी योजनाएं ला रहे हैं। जिसका सीधा फायदा किसानों को होगा। इसी सिलसिले में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किसानों द्वारा बड़े पैमाने पर मखाना की खेती की जाएगी। इसकी शुरुआत एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत की जाएगी। वहीं इस पूरी योजना के बारे में किसान पवन सिंह ने बताया कि उद्यान विभाग पहले फलों के पौधों पर काम करता था। लेकिन अब जलीय पौधों पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके तहत मखाना और सिंघाड़ा को बढ़ावा दिया जा रहा है। देश का 80 से 90 प्रतिशत मखाना बिहार में उगाया जाता है। हमें मखाना की खेती का प्रशिक्षण देने के लिए दरभंगा और उसके आसपास के इलाकों में भेजा जाएगा। वहां किसानों को मखाना उत्पादन और उससे जुड़ी सावधानियों के बारे में सिखाया जाएगा।
दरअसल, मखाना की खेती के लिए वाराणसी के आठ विधानसभा क्षेत्रों से 25 किसानों का चयन किया गया है। जिनका प्रशिक्षण दरभंगा स्थित मखाना संस्थान में होगा। वहीं वाराणसी के कई तालाबों को मखाना की खेती के लिए चिन्हित किया गया है और तालाब से जुड़े किसानों की पहचान की गई है। उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। बता दें कि, इस योजना के तहत 25 किसान 10 हेक्टेयर क्षेत्र से खेती शुरू करेंगे। जिसकी लागत 80 हजार प्रति हेक्टेयर है, जिसमें 50 फीसदी राशि उद्यान विभाग किसानों को देगा। मखाना की खेती के लिए केंद्र और राज्य से फंडिंग आ रही है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.