Election 2024: सपा का अगला निशाना राजा भइया का इलाका, अखिलेश.....
होम / Election 2024: सपा का अगला निशाना राजा भैया का इलाका, अखिलेश-शिवपाल ने बनाया प्लान

Election 2024: सपा का अगला निशाना राजा भैया का इलाका, अखिलेश-शिवपाल ने बनाया प्लान

Itvnetwork Team • LAST UPDATED : September 13, 2023, 2:51 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Election 2024: सपा का अगला निशाना राजा भैया का इलाका, अखिलेश-शिवपाल ने बनाया प्लान

अखिलेश-शिवपाल ने बनाया प्लान

India News(इंडिया न्यूज), Chandramani Shukla, Election 2024: घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मिली जीत से समाजवादी पार्टी में अब एक नया उत्साह देखा जा रहा है। समाजवादी पार्टी यह चाहती है कि घोसी उपचुनाव की जीत से कार्यकर्ताओं में जो जोश जगा है उसे कम न होने दिया जाए। इसे लोकसभा चुनाव तक कायम रखने के लिए पार्टी की ओर से प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किये जा रहे हैं। जिसमें पार्टी का अगला लोग जागरण अभियान प्रशिक्षण शिविर 5 से 6 अक्टूबर को प्रतापगढ़ में आयोजित किया जाएगा। इस शिविर को इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि प्रतापगढ़ जनसत्ता दल के अध्यक्ष और कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के प्रभाव वाला क्षेत्र माना जाता है। वहीं 2022 में उनके खिलाफ चुनाव लड़े सपा प्रत्याशी गुलशन यादव की गिरफ्तारी के बाद यहां राजनीतिक माहौल भी कुछ बदला है।

प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया

समाजवादी पार्टी में अखिलेश यादव के चाचा और वर्तमान में पार्टी महासचिव शिवपाल यादव की मुख्य भूमिका में वापसी के बाद लगातार प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। जिसकी शुरुआत लखीमपुर खीरी के गोला गोकरणनाथ से हुई। इसके बाद यह प्रशिक्षण शिविर सीतापुर के नैमिषारण्य में आयोजित करके जहां सॉफ्ट हिंदुत्व को टारगेट किया गया तो उसके बाद प्रशिक्षण शिविर बुंदेलखंड में आयोजित किए गए। जिसमें पहले बांदा चित्रकूट में सम्मेलन हुआ उसके बाद फतेहपुर में प्रशिक्षण शिविर आयोजित करके समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने को कम किया गया। उसके बाद फिरोजाबाद में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जहां पर सैफई परिवार की एक बार फिर एक जुटता देखने को मिली।

कार्यकर्ताओं से सीधे लिया जाएगा फीडबैक

2019 के लोकसभा चुनाव में अपने भतीजे अक्षय यादव के खिलाफ चुनाव लड़े शिवपाल सिंह यादव ने खुद उनको जीतने का मोर्चा संभालने का जनता के सामने वादा किया। वहीं अब प्रशिक्षण शिविर प्रतापगढ़ में आयोजित किया जाने वाला है। जहां एक बार फिर सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ शिवपाल सिंह यादव, नरेश उत्तम पटेल, इंद्रजीत सरोज समेत कई चेहरे एक साथ नजर आएंगे। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य यह है कि पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं से सीधे फीडबैक लिया जाए साथ ही उनसे संवाद करके एक नई योजना तैयार की जाए।

वहीं प्रतापगढ़ में प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का एक कारण यह भी है कि राजा भैया के खिलाफ 2022 में चुनाव लड़े सपा प्रत्याशी गुलशन यादव को अभी हाल में ही आपराधिक मुकदमे में गिरफ्तार किया गया है। इस माहौल में पार्टी उनकी गिरफ्तारी का मुद्दा बनाकर पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के साथ ही सहानुभूति भी हासिल करने की कोशिश करेगी।

जिले की 7 विधानसभा सीटों में सिर्फ 1 सपा के पास

समाजवादी पार्टी की ओर से जिन इलाकों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। वहां ऐसा देखा गया है कि समाजवादी पार्टी बीते कुछ चुनावों में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। 2022 के विधानसभा चुनाव में लखीमपुर खीरी में समाजवादी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली थी तो सीतापुर में सिर्फ एक सीट से संतोष करना पड़ा था। वहीं बुंदेलखंड के इलाके में भी समाजवादी पार्टी कुछ खास नहीं कर पाई थी। इसके अलावा अब जब प्रतापगढ़ में सम्मेलन आयोजित करने की बात कही जा रही है तो वहां भी समाजवादी पार्टी बीते विधानसभा चुनाव में अपनी छाप नहीं छोड़ पाई थी। यही कारण था कि जिले की सात विधानसभा सीटों में सिर्फ एक सपा के पास है।

2019 के चुनाव में सपा करीब 38000 वोटो से हरी थी

प्रतापगढ़ की 7 विधानसभा सीटों में से पांच सीटें प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र में आती हैं जबकि दो सीटें कौशांबी लोकसभा क्षेत्र में आती हैं। कौशांबी सीट पर 2019 के चुनाव में सपा करीब 38000 वोटो से हरी थी। वहीं प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर पिछली बार सपा बसपा गठबंधन की वजह से बसपा का उम्मीदवार चुनाव लड़ा था। जहां उसकी बड़ी हार हुई थी। अब जब बसपा अलग हो गई है तब समाजवादी पार्टी को इंडिया गठबंधन के सहारे कौशांबी सीट और प्रतापगढ़ की सीट पर रणनीतिक तौर से कैसे मजबूत किया जाए उसको लेकर प्रशिक्षण शिविर में मंथन किया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य लोकसभा की इन दो सीटों पर अपने अनुकूल समीकरण बनाकर भारतीय जनता पार्टी गठबंधन को टक्कर देने के साथ राजा भैया के प्रभाव को चुनौती देने का है।

ये भी पढ़े

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Lok Sabha Election 2024: नेहरू ने किया संविधान का विभाजन! इस मुस्लिम संगठन ने किया कांग्रेस पर हमला-Indianews
क्या गुजरात में खत्म होगा कांग्रेस के 25 साल का वनवास?
Flipkart Office Robbery: रोहतास में मनचलों ने मचाई फ्लिपकार्ट ऑफिस में 4 लाख की लूट
Video: समुद्र की विशाल लहर में बह रहा था एक परिवार! खतरनाक वीडियो देख रूह कांप जाएगी
Bihar Bypoll 2024: बिहार उपचुनाव नजदीक! जन सुराज के उम्मीदवारों पर उठ रहे सवाल, क्रिमिनल रिकॉर्ड…
‘सलमान खान ने ऐश्वर्या राय की तोड़ दी थी कंधे की हड्डी…’, एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड ने किए चौंकाने वाले खुलासे
Diwali Funny Video : शख्स जला रहा था पटाका, तभी पीछे से आई एक आवाज और उसके बाद… वीडियो देखकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
ADVERTISEMENT
ad banner