संबंधित खबरें
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को बहुत जल्द मिलेंगे 500 से ज्यादा टीचर, शीघ्र शुरू होगी भर्ती की प्रक्रिया
एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ा रिश्वतखोर लेखपाल,10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार
मेरठ में अखिलेश का बीजेपी पर वार,'झूठी कहानियों' से अंबेडकर का अपमान छिपाने का आरोप
4 लड़कों के साथ रह रही लड़की का राज़, हाई-फाई लाइफ के पीछे छुपा था राज
महाकुंभ 2025: 30 भव्य मूर्तियों से सजेगा संगम क्षेत्र, संस्कृति और आस्था का होगा संगम
नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मार्च-2025 तक पूरा कराएं सभी पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण
India News (इंडिया न्यूज), Election : लोकसभा चुनाव को लेकर जहाँ सभी राजनैतिक दलो ने अपनी तरफ़ से तैयारियाँ तेज़ कर दी है। जिसमें की अलग अलग तरह के प्रचार और प्रसार के साथ साथ वोट बैंक को टार्गेट करने वाली रणनितिया भी शामिल है। वही बसपा जो हमेशा अपने प्रत्याशियों की लिस्ट चुनाव में सबसे आख़िर में सामने लाती है उसने इसकी तैयारियाँ अभी से तेज़ कर दी है। वहीं सूत्रों की माने तो बसपा ने प्रत्याशियों के चयन और पैनल बनायें जाने को लेकर ज़ोनल और ज़िला कमेटी को ज़रूरी दिशा निर्देश दे दिये है।
बता दें कि जल्द ही ज़ोनल और ज़िला कमेटियाँ आपस में समन्वय स्थापित कर चार, छह नामों के हर सीट को लेकर पैनल तैयार कर रही है। जिसको लेकर दिसम्बर तक तैयारियाँ और नामों की सूची तैयार हो जायेगी जिसके बाद दिसम्बर में बसपा अपने लोकसभा चुनाव को लेकर फ़ाइनल प्रत्याशियों की लिस्ट पर फ़ैसला लेगी।
साथ ही उन्हें जारी करेगी अगर ऐसा होता है, तो बसपा सुप्रीमो मायावती ने जहाँ इन दिनो अपने राजनीति करने के अन्दाज़ में ख़ासी तब्दीलियाँ की है अब टिकिट का फ़ैसले सबसे पहले कर वो अपने प्रत्याशी और उसके चयन की प्रक्रिया को लेकर उनपर पहले जिस तरह का आरोप अन्य राजनैतिक दल लगाते रहें है। उन्हें भी जवाब देने का काम करती नज़र आयेंगी।
वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हरीश श्रीवास्तव का कहना है की लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दल अपनी अपनी तैयारियाँ कर रहे है। ऐसे में बसपा अपने प्रत्याशियों के चयन को लेकर तेज़ी दिखा रही है। और दिसम्बर तक लिस्ट फ़ाइनल करने जा रही है। लेकिन बसपा चाहे जिस तरह की भी तैयारी और चाहे पहले अपने प्रत्याशियों की लिस्ट फ़ाइनल कर घोषणा कर दे। लेकिन
वह अपना जनाधार खो चुकी उसका वोट पूरी तरह भाजपा में शिफ़्ट है क्यूँकि भाजपा ने दलित समाज के लिये जो काम किये वो उन्होंने अपनी सरकारों में भी नही किये इस लिये चाहे जो भी पैंतरा अपना ले जनता बसपा के बारे में हक़ीक़त जानती है।
वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने भी बसपा के बारे में कहा कि बसपा लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियाँ कर रही है, सभी दल तैयारियों में लगे है। लेकिन भाजपा को हटाने के लिये सब को साथ आना होगा अलग अलग चुनाव लड़ के हम भाजपा को न भी चाहते हुए फ़ायदा पहुँचाएँगे। और आगे उन्होने कहा कि कांग्रेस द्वारा बनाये गए इंडिया गठबंधन के साथ सभी दल साथ आ रहे है और साथ लड़ के ही हम भाजपा को हटा सकेंगे।
वही समाजवादी पार्टी भी बसपा के प्रत्याशियों की लिस्ट दिसम्बर में फ़ाइनल किए जाने के मामले में न्यूट्रल मोड़ पर है। और सपा प्रवक्ता मनोज यादव का कहना है की बहुत अच्छी बात है की बसपा अपने प्रत्याशियों की लिस्ट दिसम्बर में ही फ़ाइनल कर देगी बाक़ी राजनैतिक दल भी अपनी अपनी तैयारियों में है। इंडिया के सभी घटक दल और इंडिया गठबंधन भी लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों में जुटी है। और बसपा के 10 सांसद है उनकी बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है प्रदेश में।
Also Read :
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.