संबंधित खबरें
महाकुंभ के महामंच 2025 में पहुंची भारतीय लोक गायिका कल्पना पटवारी, गंगा मईया के प्रति दिया भावुक संदेश
“महाकुंभ का महामंच” में पहुंचे अटल अखाड़ा के प्रमुख आचार्य, जानिए क्या कुछ कहा?
संगम नगरी में शुरू हुआ आस्था का महासंगम, अखाड़ा के अध्यक्ष रविंद्रपुरी महाराज बोले- 'संतों और श्रद्धालुओं के लिए ऐतिहासिक अवसर'
महाकुंभ 2025 कार्यक्रम के महामंच का हुआ आगाज, दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ
प्रयागराज में लगने वाला 144 साल बाद का महाकुंभ या पूर्ण कुंभ? यहां लें सटीक जानकारी
सजा महाकुंभ 2025 का महामंच, लग रहा भारी संख्या में श्रृद्धालुओं का जमावड़ा
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: त्रिवेणी के तट पर जनवरी 2025 को आयोजित होने जा रहा महाकुम्भ गांव की महिलाओं के लिए रोजगार का महत्वपूर्ण माध्यम बनने जा रहा है। आपको बता दें कि राज्य आजीविका मिशन से जुड़ी ग्रामीण क्षेत्र की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को महाकुंभ क्षेत्र में विभिन्न स्टॉल और दुकानें मिलेगी। राज्य आजीविका मिशन की तरफ से इसकी पूरी योजना तैयार की गई है, जिसमे गांव की महिलाओं को ही लगाया जाएगा। इससे 5 हजार से अधिक गांव की महिलाओं को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
आपको बता दें कि माघ मेला हो, कुम्भ मेला हो या फिर महाकुम्भ इनके आयोजन में करोड़ो लोग मेला क्षेत्र आते हैं। त्रिवेणी में स्नान के साथ मेला क्षेत्र में ये अल्पाहार से लेकर खाने पीने सामग्री भी लेते हैं। महाकुम्भ से अपने घर के लिए ये अपने उपयोग की वस्तुएं लेते हैं। इसे देखते हुए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ा जा रहा है। उपायुक्त एनआरएलएम राजीव कुमार सिंह बताते हैं कि मेला क्षेत्र में इन गांव की महिलाओं को 5 कैंटीन संचालित करने की जिम्मेदारी देने की योजना है। मेला क्षेत्र के प्रत्येक सेक्टर ने इन महिलाओं को 10 दुकानें देने के लिए प्रस्ताव कुम्भ मेला प्राधिकरण को भेजा जा रहा है। इसके अलावा मेले की सरस हाट में भी 40 से ज्यादा दुकानें इन ग्रामीण महिलाओं को आवंटित करने के लिए अनुरोध किया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाकुंभ क्षेत्र में ये महिलाएं जो दुकान या स्टॉल लगाएंगी, उनके उत्पाद को इस तरह से तैयार कराया जा रहा है कि इससे प्रयागराज महाकुंभ की ब्रांडिंग भी शहर, कस्बे से लेकर गांव की गली गली में हो। उपायुक्त एनआरएलएम राजीव कुमार सिंह के अनुसार , महिलाओं के लिए आवंटित इन स्टॉल में बहु उपयोगी वस्तुओं के रखने की योजना है। महाकुम्भ के समय ठंड रहेगी, ऐसे में ठंड से बचाने वाले मफलर बनाए जा रहे हैं जिसमें महाकुम्भ का लोगो और स्लोगन भी लिखा होगा। इसी तरह महाकुम्भ की सेल्फी कैप भी युवा पीढ़ी के लिए तैयार करवाई जा रही जो सर्दी से भी रोकेंगे और युवाओं के लिए सेल्फी लेने में अच्छा लुक देंगी।
CM सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने किया बड़ा ऐलान, गृह रक्षकों के 700 पद भरेंगे, हर जिले में ड्रोन स्टेशन
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.