इंडिया न्यूज, गोरखपुर
covid vaccination for children 18 लाख बचों व किशोरों को लगाया जाएगा टीका
सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने बताया कि बच्चों व किशोरों के लिए जायडस कैडिला व भारत बायोटेक की वैक्सीन आ सकती है। इनका ट्रायल हो चुका है और स्वास्थ्य मंत्रालय की मंजूरी भी मिल चुकी है। जिले में बच्चों व किशारों की संख्या करीब 18 लाख है। पहले चरण में बीमार बच्चों को टीका लगाया जाएगा। आशा-आंगनबाड़ी व एएनएम को ऐसे बच्चों की सूची तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है।
covid vaccination for children 8581 लोगों को लगाया गया टीका
कोविड टीकाकरण अभियान में गुरुवार को 114 बूथों पर 8581 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। 1693 को पहली व 6888 लोगों को दूसरी डोज दी गई है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एनके पांडेय ने बताया कि वैक्सीन की कमी नहीं हैं। लोग टीकाकरण के लिए आगे आएं।
covid vaccination for children शत-प्रतिशत टीकाकरण वाले गांवों के प्रधान होंगे सम्मानित
कोविड टीकाकरण अभियान में शत-प्रतिशत टीकाकरण वाले ग्राम पंचायतों के प्रधानों को डीएम विजय किरन आनंद सम्मानित करेंगे। ऐसे ग्राम प्रधानों की सूची स्वास्थ्य विभाग ने तैयार की है। इनमें पांच गांव ऐसे हैं, जहां पर शत प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है। 37 ऐसे गांव हैं, जहां पर 96 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।
PUBG New State ने किए गूगल प्ले स्टोर पर 10 मिलियन डाउनलोड कम्प्लीट
Connect With Us : Twitter Facebook