संबंधित खबरें
सरकार बनते ही सबसे पहले शराबबंदी करूंगा, योगी के मंत्री ने फिर से दुहराई बात; इस मुद्दे पर सपा पर जमकर साधा निशाना
नए साल से पहले यूपी में दौड़ी तबदला एक्सप्रेस, योगी सरकार ने कई कप्तानों के किए ट्रांसफर
शिक्षक का उसकी पत्नी ने बनाया पोपट, दूसरे मर्दों के साथ मिलकर बनवाएं अश्लील वीडियो और तस्वीर, पति को करने लगी ब्लैकमेल
उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों का होगा कायाकल्प,पांच जिलों के मंदिरों के विकास का ऐलान
UP: लखनऊ में जुटी बिजली पंचायत टेंडर निजीकरण को लेकर किया आंदोलन
Google Maps ने फिर किया गुमराह… गलत लोकेशन से हुआ नुकसान, कई अभ्यर्थियों का छूटा UPPSC प्री एग्जाम
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
fashion designer jumped from 11th floor : कैरियर में फेल होने पर फैशन डिजानइर ने 11 वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। तेज आवाज सुनकर परिजन दौड़ पड़े लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया। युवती की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। सूचना पर पहुंची पुलिस को युवती के कमरे से डेढ़ पन्ने का सोसाइट नोट मिला है। पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है।
हालांकि पुलिस आत्महत्या को मान कर चल रही है। गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित केडब्ल्यू सृष्टि सोसायटी में रहने वाली फैशन डिजाइनर आयुषी (25) काम को लेकर दबाव महसूस कर रही थी। यह बात उसने परिजनों से साझा की थी। सुसाइड से पहले वह सामान्य थी। लेटकर अपनी मां आशा से बात कर रही थी।
मां से चाय को पूछा लेकिन उन्होंने मना कर दिया। फिर बोली ठीक है थोड़ी देर आराम करने के बाद खाना बनाते हैं। यह कहकर आयुषी कमरे से बाहर चली गई। कुछ ही देर में गिरने की जोर से आवाज हुई। आयुषी ने डेढ़ पेज का सुसाइड नोट लिखा है। उसमें कहा कि वह करियर में जो करना चाहती थी वह नहीं कर पाई। लिखा पापा आपके राज में कोई खुश नहीं रह सकता। इसके अलावा उसने काम के तनाव और परिजनों की उम्मीदों पर खरा न उतर पाने पर माफी भी मांगी।
फिलहाल पुलिस ने आयुषी का सवा पेज का सुसाइड नोट और मोबाइल फोन कब्जे में लिया है। गौरतलब है कि राजनगर एक्सटेंशन स्थित केडब्ल्यू सृष्टि सोसायटी के जे-ब्लॉक में 1106 फ्लैट में सतीश दीक्षित रहते हैं। उनके अलावा परिवार में उनकी पत्नी आशा, बड़ी बेटी श्रुति, मझली बेटी आयुषी और छोटा बेटा निकिश रहता है। पुलिस ने फिलहाल आयुषी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही वह हर पहलू पर जांच कर रही है।
आयुषी के पिता सतीश दीक्षित मेरठ के गोविंदपुरी के रहने वाले हैं और अपने काम के सिलसिले में दो साल पहले ही राजनगर एक्सटेंशन में फ्लैट में शिफ्ट हुए थे। उन्होंने बताया कि बेटी से मनमुटाव नहीं था। वह अक्सर अपने काम को लेकर तनाव बताती थी। कुछ दिनों से वह चुपचाप रहने लगी थी।
हादसा होने के बाद से आयुषी की मां आशा और बड़ी बहन श्रुति का रो-रोकर बुरा हाल है। मां आशा बार-बार रोते हुए बोल रहीं थी कि सबकी लाडली हमें छोड़कर चली गई। उन्होंने बताया कि साढ़े सात बजे वह मेरे पास लेटी थी। उसने मुझसे चाय के लिए पूछा था।
आयुषी नोएडा के सेक्टर-5 स्थित गौरव स्टूडियो में पिछले तीन साल से फैशन डिजाइनर के तौर पर काम कर रही थी। सोमवार रात करीब पौने आठ बजे फैशन डिजाइनर आयुषी ने फ्लैट की बालकनी में जाकर मूढ़े पर चढ़कर 11वीं मंजिल से छलांग लगा दी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.