होम / उत्तर प्रदेश / यूपी में 2 गुटों के बीच जमकर विवाद, पथराव में 2 बच्चों समेत 3 घायल

यूपी में 2 गुटों के बीच जमकर विवाद, पथराव में 2 बच्चों समेत 3 घायल

BY: Deepika Tiwari • LAST UPDATED : November 29, 2024, 6:39 pm IST
ADVERTISEMENT
यूपी में 2 गुटों के बीच जमकर विवाद, पथराव में 2 बच्चों समेत 3 घायल

up news

India News(इंडिया न्यूज़) UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें छतों से पत्थर फेंके जाते हुए देखा जा सकता है। जानकारी मिलते ही पुलिस की भारी टीम मौके पर पहुंची और पथराव कर रहे लोगों को खदेड़ा। इस घटना में एक पक्ष के दो बच्चों समेत तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्या है पूरा मामला

यह मामला हाफिजपुर थाना क्षेत्र के बड़ौदा सिहानी गांव का है, जहां एक समुदाय विशेष के दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। कुछ दिनों पहले एसडीएम हापुड़ ने विवादित जमीन की पैमाइश कर जांच की थी। इसी मामले में दोनों पक्ष बुधवार शाम धौलाना तहसील गए थे, जहां उनकी कहासुनी के बाद मारपीट हो गई।धौलाना थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज की गई थी, लेकिन जब दोनों पक्ष अपने-अपने घर लौटे तो विवाद फिर भड़क उठा। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग छतों पर चढ़ गए और एक-दूसरे पर पत्थर बरसाने लगे। इस पथराव से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

पथराव में घायल हुए दो बच्चों समेत तीन लोगों को…

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पथराव में घायल हुए दो बच्चों समेत तीन लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।हाफिजपुर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

मशहूर एक्टर महाकुंभ में करेंगे सवा करोड़ मिट्टी से ये महान काम, विश्व कल्याण के लिए करेंगे पूजा, लोगों से भी कर डाली ये अपील

 

Tags:

Breaking India NewsIndia newsindianewslatest india newsUP News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT