संबंधित खबरें
बेसिक शिक्षा विभाग के कड़े निर्देश, यूपी के इस जिले में कई खंड शिक्षाधिकारियों को मिला नोटिस
उत्तर प्रदेश में मौसम का यू-टर्न, इन जिलों में बारिश की चेतावनी; जानिए आज के मौसम का हाल
महाकुंभ में मुलायम सिंह यादव की मूर्ति बनी आकर्षण का केंद्र, लोगों का जुट रहा है हुजूम
पूरे मंत्रिमंडल के साथ आज संगम में डुबकी लगाएंगे CM योगी, त्रिवेणी संकुल में आयोजित होगी कैबिनेट बैठक
CM योगी की तारीफ में ये क्या बोल गए स्वामी अवधेशानंद गिरी, इन महान सम्राटों से तुलना कर दी
सिलेंडर विस्फोट घटना के बाद महाकुंभ प्रशासन हुआ सख्त, अब इन निर्देशों का करना होगा पालन
इंडिया न्यूज, फिरोजाबाद
पिछले दस दिनों में बुखार ने फिरोजााबाद में कहर बरपाया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें शहर और देहात में मरीजों को दवाइयां मुहैया करा रही हैं। सुहागनगरी में गुरुवार को एक ही दिन में 13 लोगों की मौत हो गई। इनमें मासूम भी शामिल हैं। अब जनपद में मृतकों की संख्या 75 हो गई है। हालांकि सरकारी आंकड़ों में मृतकों की संख्या कम है। मोहल्ला ओझा नगर गली नंबर चार निवासी छह माह की मनु पुत्री मनोज कुमार ने गुरुवार तड़के दम तोड़ दिया। मनु की जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई थी। करीब सात दिन से मनु आगरा के एत्मादपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती थी। वहीं, ओम नगर निवासी हर्ष कुशवाहा (9) पुत्र पप्पू कुशवाहा की जयपुर ले जाते समय मौत हो गई। उसका रामनगर में निजी चिकित्सक की क्लीनिक पर उपचार चल रहा था। न्यू आंबेडकर नगर निवासी मनीषा देवी (25) पत्नी नीरज जाटव की भी आगरा के निजी अस्पताल में मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज में भर्ती नहीं कराने पर परिजन महिला को आगरा ले गए थे। उसकी जांच में भी डेंगू की पुष्टि हुई थी। पति नीरज ने बताया कि 28 अगस्त को भतीजे की भी डेंगू से मौत हुई थी और अब बेटी अंजलि भी आगरा के एक अस्पताल में जिंदगी से संघर्ष कर रही है। आनंद नगर ककरऊ निवासी शुभम यादव (12) पुत्र प्रवेश यादव, हिमांयूपुर पथवारी माता मंदिर वाली गली निवासी मानव (10) पुत्र कुलदीप की भी आगरा आगरा के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। वहीं परशुराम कॉलोनी निवासी चंद्रभान के डेढ़ माह के बालक की मौत हो गई। चंद्रभान ने बताया कि बच्चे के चेहरे पर लाल चक्कते पड़ गए थे। करबला गली नंबर छह निवासी डेढ़ माह के ऋषभ पुत्र गुड्डू ने भी बुधवार देररात दम तोड़ दिया। बच्चे को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आजाद नगर निवासी कन्हैयालाल (25) सूबेदार की घर पर मौत हुई। आरोप है कि कन्हैयालाल को जिला अस्पताल में भर्ती ही नहीं किया गया। मक्खपुर के गांव नगला मवासी में मुस्कान (12) पुत्री बाबी राजपूत और नगला अमान की कामना यादव (17) पुत्री धर्मेंद्र यादव की भी मौत हो गई। धर्मेंद्र ने बताया कि कल रात कामना को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था, लेकिन रात में तबीयत बिगड़ने पर उसे जबरन रेफर कर दिया गया। सरस्वती नगर की नैन्सी सक्सेना (5) ने भी दम तोड़ दिया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.