संबंधित खबरें
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती घोटाले में बड़ी कार्रवाई
झांसी अग्निकांड में मृत बच्चों की संख्या बढ़कर 15 हुई
UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का रिजल्ट हुआ जारी, जानें पूरी डिटेल
यूपी में भीषण सड़क हादसों का कहर बरसा! अलीगढ़ में 5, बिजनौर में 3 की मौत
अभिनेता विक्रांत मैसी के साथ CM योगी आज देखेंगे फिल्म 'द साबरमती एक्सप्रेस'
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में IRCTC ने लॉन्च की टेंट सिटी, आधुनिक सुविधाओं का मिलेगा अनोखा अवसर
India News UP (इंडिया न्यूज़),Formula One Racing Track: उत्तर प्रदेश का ग्रेटर नोएडा शहर हर एक दिन विकास की ऊंचाइयों को छूता जा रहा है। जब से यहां नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनना शुरू हुआ, तब से ग्रेटर नोएडा में विकास की बौछार सी आ गयी है। वहीं, इससे जुड़ी ग्रेटर नोएडा की एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। ग्रेटर नोएडा में अब एक और नया फार्मूला वन सर्किट रेसिंग ट्रैक बनने जा रहा है।
खबरों के मुताबिक, यह फार्मूला वन सर्किट यमुना विकास प्राधिकरण के क्षेत्र में बनाया जाएगा। खास बात तो ये है कि यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा फॉर्मूला वन सर्किट बनाने वाली कंपनी को मुक्त में जमीन दिया जायेगा। वहीं, यमुना सिटी के सेक्टर 22 F में ये नया फार्मूला वन सर्किट बनाया जाएगा। तो वहीं, इसकी घोषणा प्राधिकरण की ओर से की गई है। अरुण वीर जो यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी है, वह बातचीत के दौरान बताते है कि पिछले साल बहुत तरह की मोटो जीपी के बाइक रेस आयोजन में समस्याएं सामने आयी थी।
Also Read – Road Accident: बिहार में भीषण सड़क हादसा! कई श्रद्धालुओं की मौत
रिपोर्ट के मुताबिक, जिन-जिन कंपनियों ने इस आयोजन में निवेश किया था, उन्हें अपने पैसे अभी तक वापस नहीं मिल सकी है। उन्होंने आगे बताया कि आयोजन के दौरान भी कई सारी गंभीर चुनौतियां भी सामने आ गई थी। वहीं, इन सब समस्याओं को देख कर उत्तर प्रदेश सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया। इंटरनेशनल सर्किट में रेसिंग का आयोजन अब प्रदेश सरकार खुद करवाएगी। जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटो जीपी के साथ एक बड़ा समझौता भी किया है।
मुख्य कार्यपालक अरुण वीर सिंह ने आगे बताया कि हाल ही में इटली की डुकाटी कंपनी का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने यमुना विकास प्राधिकरण आया था। डुकाटी के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं का यहां पर जिक्र किया। इसमें से एक प्रमुख समस्या यह भी थी कि भारत में बाइक लाने में काफी खर्च आता है। तो वहीं, एक बाइक राइडर को दो दिन के लिए करीब 60000 रुपए का खर्च उठाना पड़ता है। उन्होंने आगे बताया कि मैंने प्रतिनिधिमंडल की समस्या को ध्यान से सुना और सुझाव दिया कि वह अपने ट्रैक खुद बनवा सकते हैं। इस पर डुकाटी के प्रतिनिधि खुश हो गए। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने उन्हें 200 एकड़ जमीन मुक्त में देने का आश्वासन दिया।
Also Read –UP Flood: प्रभावित क्षेत्रों का DM-SDM ने लिया जायजा, ग्रामीण चिंतित
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.