संबंधित खबरें
1100 से ज्यादा आदतन अपराधियों को पुलिस ने दिल्ली से भेजा बाहर, जानें क्या है बड़ी वजह?
महाकुंभ में भजन गाते नजर आए PM मोदी के भतीजे सचिन, सुन हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
CM योगी ने रैन बसेरों का निरीक्षण, जरूरतमंदों को मिला भोजन व कंबल का संबल
महाकुम्भ की भीषण आग, प्रशासन ने कैसे स्थिति को संभाला, चश्मदीदों ने सबकुछ बताया
महाकुंभ के मुरीद हुए PM मोदी, CM योगी की जमकर की तारीफ
महाकुंभ को योगी की टीम ने बड़े हादसे से बचाया, CM योगी खुद मौके पर पहुंचे
India News (इंडिया न्यूज़), France Riots: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने फ्रांस में में हो रहे दंगों पर यूपी सीएमओ के एक ट्वीट को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। एक शख्स ने सीएम योगी को फ्रांस भेजने की मांग की थी। जिस पर असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार 1 जुलाई को ट्वीट किया है।
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट में कहा कि भाई, भाई, भाई! फिरंगियों की तारीफ के इतने भूखे हैं कि किसी फर्जी अकाउंट के ट्वीट से खुश हो रहे हैं? “झूठे एनकाउंटर, गैर-कानूनी बुलडोजर कार्यवाही और कमजोरों को निशाना बनाना कोई परिवर्तनकारी नीति नहीं है, ये जम्हूरियत का विनाश है योगी माडल का सच तो हमने लखीमपुर खीरी और हाथरस में देखा था।
भाई, भाई, भाई! फिरंगियों की तारीफ़ के इतने भूके हैं की किसी फर्जी अकाउंट के ट्वीट से खुश हो रहे हैं?! झूठे एनकाउंटर, ग़ैर-क़ानूनी बुलडोज़र कार्यवाही और कमज़ोरों को निशाना बनाना कोई परिवर्तनकारी नीति नहीं है, ये जम्हूरियत का विनाश है। “योगी माडल” का सच तो हमने लखीमपुर खीरी और… https://t.co/UV0S3jcWrB
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 1, 2023
दरअसल ये मामला यहां से शुरु हुआ जब ट्विटर पर प्रो. एन जॉन कैम नाम के शख्स ने ट्वीट किया कि भारत को फ्रांस में दंगों की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजना चाहिए। वह 24 घंटे के भीतर दंगों को रोक देंगे। प्रोफेसर एन जॉन कैम ने ट्विटर अकाउंट पर खुद को एक वरिष्ठ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट (Interventional cardiology) के द्वारा बताया गया था।
यूपी सीएमओ के अधिकारिक ट्विटर हैंडल ने प्रो. एन जॉन कैम के इस ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा था कि “जब भी विश्व के किसी भी हिस्से में दंगा भड़काता है, अराजकता फैलती है और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है, तो दुनिया सांत्वना तलाशती है और उत्तर प्रदेश में महाराज जी की ओर से स्थापित कानून एवं व्यवस्था के परिवर्तनकारी “योगी मॉडल” को ढूंढती है।
फ्रांस में 27 जून को एक लड़के की मौत के बाद से वहां दंगा भड़क गया, फ्रांस की ट्रैफिक पुलिस ने 17 साल के नाहेल नाम के लड़के को कार के अंदर गोली मार कर उसकी हत्या कर दी। ये लड़का अफ्रीकी मूल से था, पुलिस ने अपनी सफाई में कहा था कि लड़के के पास लाइसेंस नहीं था और उसने पुलिसकर्मी को कुचलने की कोशिश की थी इस घटना के विरोध में ही पूरे फ्रांस में दंगे भड़के हुए हैं।
ये भी पढ़ें- Delhi Murder Case: दिल्ली मर्डर केस के आरोपी साहिल के खिलाफ चार्जशीट हुई दायर, पॉक्सो एक्ट से भी जुड़ा मामला
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.