संबंधित खबरें
महाकुंभ में संपन्न हुई यूपी कैबिनेट की बैठक, इस अंदाज में नजर आए CM Yogi
राहुल गांधी के मानहानि मामले में फिर टली सुनवाई, अधिवक्ताओं की हड़ताल बनी बाधा, ये है नई तिथि
यूपी कैबिनेट की बैठक को लेकर अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात
पहले पत्नी का चोरी किया आधार कार्ड, फिर गर्लफ्रेंड को ले गया OYO; बाद में जो हुआ…
किस हालत में रहती है महाकुंभ की मोनालिसा, झील जैसी आंखों वाली लड़की की दर्द भरी कहानी
द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य का बड़ा बयान, सनातन बोर्ड को लेकर कहा- 'हमें मंदिर वापस चाहिए..'
India News UP(इंडिया न्यूज़),Ghaziabad Murder Case: जानकारी के मुताबिक, इंटीरियर डिजाइनर तरुण पवार के साथ जो कुछ भी हुआ है, पुलिस भी इसे जानकर काफी हैरान रह गई है। वहीं बता दें, तरुण पवार जिस अंजली नाम की लड़की को दिल दे चुका था, वो लड़की भी उसकी हत्या में शामिल हो गई। ऐसा बताया जा रहा है कि उसने अपने आँखों के सामने तरुण पवार को मरते हुए देखा। तो वही, काफी वक्त तक अंजली अपने जीजा और दूसरे प्रेमी के साथ तरुण पवार के लाश के पास बैठी थी।
बहरहाल, तरुण पवार के साथ जो कुछ भी हुआ, उसे जानकर आम लोगों के साथ-साथ पुलिस भी काफी हैरान है। वहीं बता दें, तरुण पवार जिस अंजली नाम की लड़की को दिल दे चुका था, वो लड़की भी उसकी हत्या में शामिल हो गई। ऐसा बताया जा रहा है कि उसने अपने आँखों के सामने तरुण पवार को मरते हुए देखा। तो वही, काफी वक्त तक अंजली अपने जीजा और दूसरे प्रेमी के साथ तरुण पवार के लाश के पास बैठी थी। वहीं, रात होते ही तरुण के शव को ठिकाने लगा दिया गया।
बात ये है कि तरुण को जरा भी अंदाजा नहीं था कि जिस लड़की के प्यार में वह है, उसके पहले से कई सारे प्रेमी हैं। तो वहीं, अपने खुद के जीजा के साथ भी अंजली के संबंध हैं। और जब इन लोगो को ये बात पता चला कि अंजली और तरुण में काफी नजदीकियां बढ़ रही है तो उन लोगो ने तरुण को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया लिया। तो वहीं, इस प्लान का विरोध करने के बजाय खुद अंजली इस साजिश में शामिल हो गई थी।
बांग्लादेश पर बोलने से लगता है डर! ये क्या बोल गए CM Yogi
जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद राजनगर एक्सटेंशन सोसायटी में रहने वाला तरुण पवार जो एक इंटीरियर डिजाइनर था वो अचानक से लापता हो गया। तो वहीं, तरुण के पिता ने बेटे के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। वहीं, पहले तो परिवार को लगा कि तरुण का अपहरण हो गया है। लेकिन जब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी तो सच जानकर सब के होश उड़ गए।
वहीं, ऐसा बताया गया है कि तरुण पवार की इतनी क्रूरता से हत्या की गई है कि उसका शव भी पूरी तरह से पुलिस को नहीं मिल सका है। जानकारी के मुताबिक पहले हत्यारों ने तरुण को कई घंटे तक खूब पीटा। और जब तरुण बेहोशी की हालत चला गया तब गला दबाकर उसे मार दिया गया। और फिर, शव को कार से शहर से बाहर ले गए और बॉडी के कई टुकड़े कर नहर-जंगल आदि में उन्होंने फेंक दिए। और तो और टांगें, सिर व हाथ अलग-अलग करके फेंका गया ताकि तरुण की पहचान ना हो पाये।
UPS: CM Yogi केंद्रीय कर्मचारियों को देंगे बड़ा तोहफा! जल्द ही यूनिफाइड पेंशन स्कीम होगा लागू
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.