संबंधित खबरें
Lucknow के सभी स्कूलों में कल से छुट्टी, क्लास 9-12 के लिए बदली टाइमिंग
लखनऊ में रहते हैं 1.75 लाख बांग्लादेशी? जानें क्या है पूरा मामला
UP के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने लूटी वाहवाही! ‘नए साल पर हमने बेची 800 करोड़ की शराब’…
UP में बढ़ी कड़ाके की ठंड..कोहरे का जारी है सितम! इन जिलों में हो सकती है बारिश
पिता की मौत पर जश्न! ढोल नगाड़े के साथ बेटा पहुंचा श्मसान, जानें क्यों हो रही इस अंतिम संस्कार की चर्चा
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने रद्द कर दी 95 ट्रेनें, चेक कर लें स्टेटस
India News UP (इंडिया न्यूज़),Gonda News: पहाड़ों पर हुई तेज बारिश और बैराजों से डिस्चार्ज पानी यूपी के गोंडा जिले में करनैलगंज व तरबगंज तहसील इलाके में घाघरा नदी तेज रफ्तार से बढ़कर शनिवार को अर्जुन ब्रिज पर खतरे के निशान पार कर लिया है। घाघरा ने करीब 77 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है और तरफ धन तहसील क्षेत्र के सरयू नदी लाल निशान को पार कर गई है। तटवर्ती करीब 35 गांव को अपने जग में ले चुकी है। दोनों नदियों के रौद्र रूप को देखते हुए बाढ़ से प्रभावित गांवों के सभी ग्रामीण परिवार खौफ ज्यदा है।
प्रशासन ने बाढ़ ग्रस्त इलाके में 135 नांव लगाई है। जिन गांव ने पानी भर गया बाढ़ पीड़ित ऊंचे स्थानों पर पलायन कर रहे है। अपर अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि गिरजा शारदा और शारदा, सरयू बैराजों से छोड़े गए लाखों से पानी से घाघरा नदी ने नकाहरा, प्रतापपुर, घरकुइया काशीपुर रायपुर माझा और तरबगंज तहसील क्षेत्र के सरयू नदी के बढ़ते जलस्तर से दुर्गागंज सनौली मोहम्मदपुर ऐली परसौली, परपटगंज, दत्त नगर साकीपुर, तुलसीपुर, गोकुला, इंदरापुर, जयतपुर माझा राठ और महेशपुर समेत करीब 35 गांव की से 35 हजार से अधिक की आबादी बाढ़ से प्रभावित है।
UP Weather: सावधान! आने वाले 70 घंटे यूपी के लिए खतरनाक, इन जिलों में आएगी आफत
प्रशासन राहत बचाव कार्य में जुटा हुआ है। अब तक बाढ़ से प्रभावित हुए है। 10 गांव में पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री पहुंचाने के लिए 135 नाव चलाई जा रही हैं। प्रभावित निचले भागों में बसे गांव में हजारों हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि व खेतों में जल भराव की स्थिति बढ़ती जा रही है। प्रभावित गांवों में मवेशियों के चारे की व्यवस्था के साथ पीड़ित परिवारों को जन जनहित व रोगों से बचाव के लिए दवाई वितरित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया अथियातन आसपास के अन्य को मिलाकर 20 गांव में बाल से बचाव को लेकर चेतावनी भी जारी की गई है। सभी सत्र बढ़ चौकिया को पूर्ण रूप से राहत में बचाव कार्य के लिए सकरी कर दिया गया है। घाघरा और सरयू नदी को तेज ठोकरो से एल्गिन चरसड़ी और परसपुर धौरहर, भिखारीपुर सकरौर और आदमपुर रेवली इस समय चारों तरफ बंदों को सुरक्षित रखने के लिए निरंतर मरम्मत कर कराया जा रहा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.