होम / उत्तर प्रदेश / Gorakhpur: कलयुगी बेटे ने किया मां-बेटे के रिश्ते को शर्मसार, की ऐसी घटिया हरकत जिसे सुन खौल उठेगा आपका भी खून

Gorakhpur: कलयुगी बेटे ने किया मां-बेटे के रिश्ते को शर्मसार, की ऐसी घटिया हरकत जिसे सुन खौल उठेगा आपका भी खून

BY: Ritesh Mishra • LAST UPDATED : October 13, 2024, 11:27 am IST
ADVERTISEMENT
Gorakhpur: कलयुगी बेटे ने किया मां-बेटे के रिश्ते को शर्मसार, की ऐसी घटिया हरकत जिसे सुन खौल उठेगा आपका भी खून

Gorakhpur

India News UP (इंडिया न्यूज़),Gorakhpur: यूपी के गोरखपुर जनपद गोला से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बेलपार पाठक गांव के इलाके में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। कलयुग के बेटे ने इंसानियत को तार-तार कर दिया, बेशर्मी की सारी हदें पार कर दीं और अपनी मां के साथ दुष्कर्म कर जघन्य अपराध किया।

शनिवार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूचाना के मुताबिक, मां-बेटे के रिश्ते को बर्बाद करने वाले कलयुगी बेटे को स्थानीय पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, घटना 5 अक्टूबर को गोला क्षेत्र की है। यहां एक 65 साल की महिला उस वक्त शर्मसार हो गई जब उसके बड़े बेटे सोनू ने 65 साल की महिला के साथ रेप कर दिया।

बताया जाता है कि बेलपार पाठक गांव निवासी स्वर्गीय दयाशंकर प्रजापति के दो बेटे और दो बेटियां हैं। दयाशंकर प्रजापति की विधवा पत्नी गुदना देवी 65 वर्ष की हैं। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। वह सभी अपने रिश्तेदारों के घर में रहती हैं। दो बेटों में बड़ा बेटा सोनू उर्फ ​​लोहा और दूसरा मोनू है। मोनू शादीशुदा है। वह अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में रहते हैं।

Jaipur Viral Video: अरे ये क्या? जयपुर की सड़कों पर बिना ड्राइवर के दौड़ ही कार, लोगों के उड़े होश

नशीली दवाओं की लत और बुरी आदतें

जानकारी के मुताबिक घर पर गुदना देवी और उसका बड़ा बेटा सोनू रहते हैं। सनवू ने शादी नहीं की है क्योंकि उसमें बुरी आदतें हैं। वह नशे का आदी है। पांच अक्टूबर को सोनू ने अपनी मां गुदना देवी के साथ दुष्कर्म किया। विधवा ने घटना की सूचना अपने सबसे छोटे बेटे मोन को दी। मोनू दिल्ली से घर लौटा। घटना को अंजाम देने के बाद सनवू घर से भाग गया। शुक्रवार को मोनू अपनी विधवा मां गुदना देवी के साथ गोला थाने पहुंची और पुलिस को पूरी घटना बताई।

विधवा ने पुलिस से संपर्क किया

विधवा गुदना देवी की लिखित शिकायत के आधार पर कोतवाल मधुपनाथ मिश्र ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके बाद फरार आरोपी सोनू को गोला पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया। इस शर्मनाक घटना से आखिरकार मानवता कराह उठी।

Bihar News: विजयादशमी जुलूस पर हाथी का अटैक, मची भगदड़, इतने लोगों की मौत

Tags:

Breaking India NewsGorakhpurGorakhpur newsGorakhpur News in HindiIndia newsINDIA NEWS UPindianewslatest india newstoday india newsUP News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT