India News (इंडिया न्यूज़), Gorakhpur News:साल 2000 में यूनिट का शुभारंभ करने मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन भी पहुंचे थे। सुपर अभिनेत्री दीया मिर्जा से अनिल कपूर, लेकर बालीवुड के नामी चेहरों को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में लाने का श्रेय सुब्रत राय को ही जाता है।

राष्ट्रीय सहारा की प्रिंटिंग यूनिट शुरू

राजधानी दिल्ली और लखनऊ के बाद गोरखपुर में सुब्रत राय ने राष्ट्रीय सहारा की प्रिंटिंग यूनिट शुरू की। साल 2000 में यूनिट का शुभारंभ करने मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन पहुंचे थे। अभिनेत्री दीया मिर्जा से अनिल कपूर, लेकर बालीवुड के नामी चेहरों को गोरखपुर में लाने का श्रेय सुब्रत राय को जाता है। ज्योतिषाचार्य कृष्ण मुरारी मिश्रा के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में बालीवुड के सभी प्रमुख चेहरों की मौजूदगी से गोरखपुर सुर्खियों में आया था।

पुराने लोगों को हमेशा याद रखते थे

सहारा प्रमुख सुब्रत राय की एक खासियत यह भी थी। वे अपने से जुड़े पुराने लोगों को हमेशा याद रखते थे। जब भी वे गोरखपुर आए महराजगंज के मास्टर राजेंद्र लाल श्रीवास्तव से जरूर मिलते थे। उनसे बड़ी आत्मीयता थी। इसी तरह बर्फखाना के पास रहने वाले पंडित जी से भी हमेशा संपर्क में रहते थे। जबकि ये दोनों अब इस दुनिया में नहीं है।

बात करें उनकी पसंद की

वही हम बात करें उनकी पसंद की पढ़ाई के दिनों में सहारा श्री को -कचौड़ी व जलेबी खूब पसंद थी। उनके भाई के साथ पढ़ने वाले रघुवंश मणि त्रिपाठी बताते हैं कि पढ़ाई के समय अक्सर सुब्रत राय विजय चौक पर समोसा-जिलेबी और कचौड़ी खाते थे। मणि कहते हैं, शुरू से ही सुब्रत रॉय कुछ ऐसा शुरू करना चाहते थे जिससे आम लोगों को अपने सपनों को हकीकत में बदलने में मदद मिले। वे कहते थे कि मुझे बड़ा करना है।

Also Read: