ADVERTISEMENT
होम / उत्तर प्रदेश / Gyanvapi Case: मुस्लिम कमेटी ने की जुमे के दिन बाजार बंद का एलान, मुसलमानों से की ये अपील

Gyanvapi Case: मुस्लिम कमेटी ने की जुमे के दिन बाजार बंद का एलान, मुसलमानों से की ये अपील

BY: Rajesh kumar • LAST UPDATED : February 2, 2024, 9:33 am IST
ADVERTISEMENT
Gyanvapi Case: मुस्लिम कमेटी ने की जुमे के दिन बाजार बंद का एलान, मुसलमानों से की ये अपील

Some shops in Varanasi were closed on Thursday. (ANI PHOTO)

India News (इंडिया न्यूज),Gyanvapi Case: वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने में पूजा शुरू होने के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। ज्ञानवापी मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने शुक्रवार 2 फरवरी को मस्जिद बंद करने का ऐलान किया है। इंतजामिया कमेटी ने एक पत्र जारी कर मुस्लिम समुदाय के लोगों से दुकानें और कारोबार बंद रखने की अपील की है। इंतजामिया कमेटी ने दुकानें और कारोबार बंद रखकर नमाज अदा करने का आह्वान किया है।

देशभर के मुसलमानों से बाजार बंद रखने की अपील

इंतजामिया कमेटी ने पत्र जारी कर वाराणसी के साथ-साथ देशभर के मुसलमानों से बाजार बंद रखने की अपील की है। शुक्रवार को दोपहर में नमाज से लेकर शाम में अस्र की नमाज तक नमाज अदा करने को कहा गया है। शादी और खुशी के दूसरे मामले भी सादगी से निपटाने की अपील की गई है। यह अपील व्यास जी के तहखाने में पूजा शुरू करने के विरोध में जारी की गई है।

मुसलमानों में काफी नाराजगी

इंतजामिया कमेटी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि ज्ञानवापी मस्जिद के दक्षिणी तहखाने में इबादत की इजाजत दिये जाने से मुसलमानों में काफी नाराजगी है। इस फैसले के विरोध में कल शुक्रवार को मुसलमान शांतिपूर्ण तरीके से अपने कारोबार बंद रखेंगे और जुमे की नमाज से लेकर अस्र की नमाज तक इबादत करेंगे। मुस्लिम समुदाय को इस भ्रामक दावे पर कड़ी आपत्ति है जो विपक्ष और मीडिया द्वारा फैलाया गया है कि मस्जिद के दक्षिणी तहखाने में 1993 तक पूजा होती रही है, जबकि यह दावा पूरी तरह से निराधार और गलत है।

मौलाना अब्दुल बातिन ने की यह अपील

व्यवस्था समिति के पत्र में दावा किया गया है कि वहां कभी कोई पूजा नहीं हुई। गौरतलब है कि जिला जज के उक्त फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। अंजुमन इंतजामिया मस्जिद के महासचिव व जामे मस्जिद ज्ञानवापी के इमाम मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने सभी से शहर में अमन-चैन कायम रखने की अपील की है और कहा है कि मस्जिदों में ही रहकर काम करें, किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। और यहां अभद्र व्यवहार न करें। वहां मत जाओ।

यह भी पढ़ेंः-

Tags:

gyanvapiGyanvapi MosqueMuslimsprotest

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT