India News (इंडिया न्यूज़), Gyanvapi News: ज्ञानवापी परिसर से शू रैक हटाने की मांग को लेकर शनिवार को जिला जज की अदालत में अर्जी दाखिल की गयी. भगवान आदि विश्वेश्वर की ओर से केस दायर करने वाली किरण सिंह ने यह अर्जी दायर कर ज्ञानवापी परिसर को हिंदुओं को सौंपने और वहां पाए जाने वाले शिवलिंग की पूजा करने का अधिकार देने की मांग की है।
कोर्ट ने सुनवाई के लिए 19 मार्च की तारीख तय की है. किरन सिंह के वकील मान बहादुर सिंह और अनुपम द्विवेदी की ओर से दाखिल अर्जी प्रभारी जिला जज अनिल कुमार की अदालत में पेश की गयी. जानकारी मिली है कि अंजुमन इंतजामिया मस्जिद (मस्जिद पक्ष) ने लोहे से बनी जूता रैक को ज्ञानवापी परिसर में ले जाया था. यह भी पता चला कि स्थानीय प्रशासन ने इसकी इजाजत दे दी, जबकि ज्ञानवापी पर विवाद अभी भी कोर्ट में चल रहा है.
नमाज पढ़ने पहुची थी भीड़
आपको बता दें कि पिछले शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे ज्ञानवापी में नमाज पढ़ने वालों की भीड़ पहुंची थी. कुछ नमाजी लोहे के छह शू रैक लेकर पहुंचे। वहां जवानों ने सुरक्षा कारणों से उन्हें अंदर ले जाने से रोक दिया. इससे नाराज होकर अंजुमन इंतजामिया मस्जिद के सचिव अब्दुल बातिन नोमानी अंदर नमाज पढ़ने नहीं जाने पर अड़ गए और विवाद गहराने लगा. जब पुलिस अधिकारियों ने जूता रैक ले जाने की लिखित अनुमति मांगी तो नमाजियों ने आपत्ति जताई।