India News (इंडिया न्यूज़), (Sushil Kumar) ,Gorakhpur : हर घर तिरंगा अभियान के तहत डाक विभाग घर-घर तिरंगा पहुचाएगा। जिसके तहत गोरखपुर के डाक विभाग ने यह पहल शुरु की है। बता दें कि डाक विभाग गोरखपुर को 5 लाख झंडे का टारगेट मिला है। घर बैठे 25 रूपये में तिरंगा मंगवा सकते हैं। डाक विभाग घर बैठे तिरंगा पहुचाएगा। गोरखपुर में इस बार डाक विभाग न केवल गोरखपुर बल्कि अपने रेंज गोरखपुर, बस्ती, देवरिया, आजमगढ़ के साथ बहराइच, बलरामपुर, गोंडा सहित तमाम जिलों में झंडा भेज रहा है|

100 रुपए की किमत वाला तिरंगा मिलेगा 25 रुपए में

हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस पर घर-घर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए डाक विभाग 25 रुपए में तिरंगों की बिक्री शुरु कर चुका है। बता दें कि यह तिरंगा 20 इंच बाइ 30 इंच साइज का होगा। बाजार में इस प्रकार के कपड़े के तिरंगे की कीमत 100 रुपए के करीब है। बीकानेर जिले में 328 डाक घरों में तिरंगे झंडे की बिक्री की जाएगी। लास्ट ईयर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश के डाक घरों में 15 लाख तिरंगे झंडे की बिक्री का लक्ष्य रखा गया था। इस बार भी प्रदेश को 15 लाख का लक्ष्य मिला है, जिसमें डाक विभाग गोरखपुर को 5 लाख से ज्यादा झंडे का टारगेट मिला है|

यह भी पढ़ें : Lucknow News : समुदाय स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर द्वारा आशा बहू को थप्पड़ मारने मामले में आशा बहुओं ने अस्पताल के मेनगेट पर लगाया ताला, बिना इलाज के वापस कई लौटे मरीज