ADVERTISEMENT
होम / उत्तर प्रदेश / Haryana Election 2024: नशा कारोबारियों पर बरसे CM योगी, ‘आज के चंड-मुंड और महिषासुर हैं’

Haryana Election 2024: नशा कारोबारियों पर बरसे CM योगी, ‘आज के चंड-मुंड और महिषासुर हैं’

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : October 3, 2024, 6:30 pm IST
ADVERTISEMENT
Haryana Election 2024: नशा कारोबारियों पर बरसे CM योगी,  ‘आज के चंड-मुंड और महिषासुर हैं’

India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: CM योगी आदित्यनाथ हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जमकर रैलियां कर रहे हैं और विपक्ष पर भी जोरदार हमलावर हैं। वहीं कुरुक्षेत्र जिले की शाहाबाद विधानसभा में CM योगी ने चुनावी मंच से कहा कि यह नशे के जो कारोबारी हैं वो देश को निगल जाना चाहते हैं, युवाओं की जवानी बर्बाद कर रहे हैं, यह आज के चण्ड और मुण्ड हैं, यह महिषासुर हैं।

रिकॉर्ड को बनाए रखिए

CM योगी ने बताया कि माफिया प्रवृत्ति को कभी मत पनपने दीजिए। आने वाली पीढ़ी के भविष्य को खराब कर देगा , चाहे वह माइनिंग माफिया या पेट्रोल माफिया हो किसी भी माफिया को बिलकुल बर्दाश्त मत करना। हरियाणा तो खेल खिलाड़ियों की पावन धरती है। ओलंपिक हो, एशियाड हो या फिर कॉमनवेल्थ गेम्स सर्वाधिक मेडल देश के लिए हरियाणा का ही जवान लेकर आता है। इस रिकॉर्ड को बनाए रखना।

कड़ी कार्रवाई करेंगे

हरियाणा के सफीदों विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में CM योगी ने बताया कि याद करिए 2017 से पहले कांवड़ यात्रा नहीं निकलती थी। जब मैं आया और पूछा कि ये कांवड़ यात्रा क्यों नहीं निकलती है तो लोगों ने बताया कि कुछ लोगों को परेशानी होती है। फिर मैंने कहा जिनको परेशानी होती है अपने घरों में रहें. लेकिन कांवड़ यात्रा के मार्ग में कोई बाधा पैदा करेगा तो हम कड़ी कार्रवाई करेंगे।

माफिया का ‘उपचार’ केवल BJP

CM योगी ने हरियाणा के कलायत विधान सभा में बताया कि कांग्रेस, भगवान श्री राम और भगवान श्रीकृष्ण के कीर्तन को नाच-गाना बोलती है। जिन्ह कें रही भावना जैसी, प्रभु मूरति तिन्ह देखी तैसी। विकसित हरियाणा-विकसित इंडिया की संकल्पना को पूरा करने के लिए। CM योगी ने बताया माफिया का ‘उपचार’ केवल BJP है।

Himachal News: डीजीपी बोले- ‘हिमाचल में कम ड्रग्स के साथ पकड़े जाने पर नहीं होगी …’

Tags:

Breaking India NewsCM YogiHaryana Election 2024India newsINDIA NEWS UPlatest india newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT