India News (इंडिया न्यूज़), Jyoti Maurya Case, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के चर्चित अधिकारी ज्योति मौर्य केस में नया मोड़ आया है। ज्योति मौर्या संग अफेयर के विवादों में फंसे महोबा में तैनात होमगार्ड के जिला कमांडेंट मनीष दुबे की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। मनीष पर एफआईआर दर्ज होगी और उन्हें सस्पेंड भी किया जाएगा। ज्योति मौर्य के पति अलोक मौर्य की शिकायत पर जांच चल रही है। डीजी होमगार्ड ने डीआईजी प्रयागराज को जांच सौंपी थी।
डीआईजी संतोष सिंह ने मामले की जांच की और अपनी रिपोर्ट डीजी बीके मौर्य को दे दी। होम गार्ड के डीजी विजय कुमार ने एसडीएम ने मामले पर कहा कि डीआईजी होम गार्ड प्रयागराज ने जांच के बाद भौतिक साक्ष्य एकत्र किए और उसके आधार पर, हमने मनीष दुबे को निलंबित करने और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने का आदेश दिया है। इससे पहले कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने भील कहा था कि रिपोर्ट के आधार पर जिला कमांडेंट मनीष दुबे के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
पिछले कई दिनों से ज्योति मौर्या, मनीष दुबे और उनके पति आलोक मौर्या का विवाद सोशल मीडिया पर सुर्खियां बना हुआ है। सबसे पहले ज्योति मौर्या के पति आलोक का रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। उसने अपनी पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगाया। इसके बाद उन्होंने कमांडेट मनीष दुबे और ज्योति मौर्य के अफेयर की बात बताई। आलोक ने दोनों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई तथा व्हाट्सएप चैट को वायरल किया था।
यह खबर सिर्फ एक खबर की तरफ नहीं रही बल्कि इसने पूरे समाज पर प्रभाव डाला। कई लोगों ने प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग कर रही पत्नियों को वापस बुला लिया। अकेले पटना वाले खान सर की कोचिंग से 93 पतियों ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही पत्नियों को वापस बुला लिया। खुद खान सर ने इस बात की जानकारी दी थी।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…