होम / यूपी के लखनऊ में भारी बारिश के कारण दीवार ढहने से 9 लोगों की मौत

यूपी के लखनऊ में भारी बारिश के कारण दीवार ढहने से 9 लोगों की मौत

Vir Singh • LAST UPDATED : September 16, 2022, 9:39 am IST

इंडिया न्यूज, लखनऊ, (House Wall Collapse In Lucknow): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई। घटना दिलकुशा के पीछे वाली कॉलोनी की है। मृतकों में तीन बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा शहर में कई मकानों की दीवारें ढह गर्इं हैं, जिससे भारी नुकसान हुआ है।

यह हुए हादसे का शिकार

  • रेशमा (25) पत्नी प्रदीप – झांसी
  • एक वर्षीय नैना, निवासी झांसी
  • 28 वर्षीय प्रदीप निवासी झांसी
  • 28 वर्षीय धर्मेंद्र निवासी पचवारा, झांसी
  • 25 वर्षीय चंदा, पत्नी धर्मेंद्र निवासी पचवारा
  • धर्मेंद्र का एक वर्षीय लड़का, निवासी झांसी
  • दो वर्षीय धर्मेंद्र का लड़का, निवासी झांसी
  • 45 वर्षीय मानकुंवर देवी, पत्नी पप्पू
  • 50 वर्षीय पप्पू, निवासी पचवारा

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स को किया संबोधित, बोले-उद्योगों का इनोवेशन जरूरी

अवैध तरीके से रह रहे थे लोग

सीएमओ हादसे में नौ लोगों केमारे जाने की पुष्टि की है। मृतकों में तीन बच्चों के अलावा तीन पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। जानकारी के अनुसार निर्माण का काम दो महीने पहले ही पूरा हो गया था, पर वहां काम करने वाले मजदूर दिलकुशा के इलाके में गैर कानूनी तरीके से रह रहे थे। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि अवैध ढंग से यहां रह रहे मजदूरों को कुछ समय पहले यहां से हटाया गया था लेकिन वे दोबारा यहां आकर रहने लगे।

मुख्यमंत्री ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है। इसी के साथ सभी घायलों के मुफ्त इलाज का भी उन्होंने निर्देश दिया है। हादसे के बाद मौके पर एनडीआरएफ को बुलाया गया है। बता दें कि दो दिन से भारी बारिश के बाद शहर में हर जगह जल भराव है।

शासन की ओर 4 लाख रुपए की मदद का ऐलान

शासन ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए की मदद देने का ऐलान किया है। सभी मृतक झांसी के उल्दन गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। सिविल अस्पताल के निदेशक आनंद ओझा के अनुसार हादसे दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ अस्पताल का दौरा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: एससीओ शिखर सम्मेलन उज्बेकिस्तान: मैं राष्ट्रपति मिर्जियोयेव से मिलने के लिए बेहद उत्सुक हूं : पीएम मोदी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT