ADVERTISEMENT
होम / उत्तर प्रदेश / 'पाक में हिंदू बोर्ड नहीं तो यहां … ', धर्म संसद में वक्फ पर देवकीनंदन ठाकुर का बड़ा प्रहार, बोले- अपना हक लेकर रहेंगे

'पाक में हिंदू बोर्ड नहीं तो यहां … ', धर्म संसद में वक्फ पर देवकीनंदन ठाकुर का बड़ा प्रहार, बोले- अपना हक लेकर रहेंगे

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : January 27, 2025, 5:35 pm IST
ADVERTISEMENT
'पाक में हिंदू बोर्ड नहीं तो यहां … ', धर्म संसद में वक्फ पर देवकीनंदन ठाकुर का बड़ा प्रहार, बोले- अपना हक लेकर रहेंगे

India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh Dharm Sansad: महाकुंभ में धर्म संसद चल ​​रही है। इसमें सनातन बोर्ड के गठन की घोषणा की जाएगी। अखाड़ों ने धर्म संसद का बहिष्कार किया। 13 प्रमुख अखाड़ों में से अधिकांश मौजूद नहीं हैं। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज भी नहीं पहुंचे।

CM Yogi ने बाबा रामदेव के साथ किया ‘मस्ती योग’,दिल खुश कर देंगी महाकुंभ से सामने आई ये तस्वीरें

‘पाकिस्तान-बांग्लादेश में हिंदू बोर्ड नहीं है’: देवकीनंदन ठाकुर

देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- लोगों में चर्चा थी कि मैं सनातन बोर्ड का अध्यक्ष बनना चाहता हूं, इसीलिए यह सब कर रहा हूं। आज मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मुझे कोई पद या प्रतिष्ठा नहीं चाहिए। मैं शपथ लेता हूं कि मुझे कोई पद नहीं चाहिए। मैं सिर्फ सनातन की रक्षा करना चाहता हूं।

देवकीनंदन ठाकुर ने जगद्गुरु श्रीजी महाराज और जगद्गुरु विद्या भास्कर को शपथ पत्र भी सौंपा, जिसमें उन्होंने दोहराया है कि वे सनातन बोर्ड में कोई पद नहीं लेंगे।

‘ बहुत सहन कर लिया, अब नहीं सहेंगे’

साधु-संतों की मौजूदगी में देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- हमने बहुत सहन कर लिया, अब नहीं सहेंगे। हमें हमारा हक मिलेगा। उन्होंने कहा- हिंदू पाकिस्तान छोड़कर यहां आए, उनका ठिकाना कहां गया। पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदू बोर्ड क्यों नहीं है। अगर इन देशों में हिंदू बोर्ड नहीं है, तो भारत में वक्फ बोर्ड क्या कर रहा है।

देवकीनंदन ने कहा- अगर सनातन बोर्ड बनता है, तो हर मंदिर में गौशाला बनाई जाएगी। गायें सड़क पर नहीं दिखेंगी। गौशाला में उनकी सेवा की जाएगी। मंदिर के पैसे से गुरुकुल बनाया जाएगा, औषधालय बनाए जाएंगे। नारायण के धन से नर की सेवा की जाएगी। भगवान को क्या भोग लगाया जाएगा, यह तय करना डीएम का अधिकार नहीं है, यह आचार्यों का अधिकार है।

महाभारत में कौन था वो महागुनि योद्धा जिसकी परीक्षा लेने के लिए शिव जी को धरना पड़ा शिकारी का रूप, दी थी ऐसी चुनौती कि…?

Tags:

Mahakumbh Dharm Sansad

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT