India News (इंडिया न्यूज़),UP News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार मेधावी छात्रों की मेधा से खिलवाड़ करने वाले नकल माफियाओं और प्रश्नपत्र सॉलवर गैंग पर अब एक्शन की तैयारी में दिख रही है। इसके खिलाफ अब मसौदा भी तैयार किया जा रहा है। अब उनकी खैर नहीं जो योग्यता वाले छात्रों की प्रतिभा के साथ खिलवाड़ करते हैं। अब सरकार उन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा वाला कानून का मसौदा तैयार कर रही है। भर्ती परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का उपयोग कर योग्य छात्रों के साथ धोखाधड़ी की जाती है। इसी को रोकने के लिए प्रदेश सरकार एक्शन मोड में नज़र आ रही है।
प्रतियोगी व शैक्षणिक परीक्षाओं से जुड़े प्रश्न पत्र को लीक करने से रोकने और इसके साथ ही सॉल्वर गैग पर नकेल कसने के लिए राज्य विधि आयोग के द्वारा कानून का मसौदा तैयार किया गया है। इस मसौदे को तैयार करने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया गया है। प्रस्तावित कानून में दोषियों को 14 साल तक की जेल व 25 लाख रुपये तक जुर्माने की सजा का प्रावधान है।
इसमें आरोपियों की संपत्ति जब्त करने की व्यवस्था भी की गई है। आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति जस्टिस प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कमेटी ने मसौदा तैयार करने के लिए अनेक राज्यों के कानूनों का अध्ययन कर फिर इसे तैयार किया गया है। मसौदे में कुल 28 सेक्शन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें –
Wrestlers Protest: समाधान निकलो नहीं तो जंतर मंतर पर देंगे धरना-बजरंग पुनिया
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: सीकर जिले के रानोली थाना क्षेत्र में मानवता को…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में मकर संक्रांति के…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित पतंग महोत्सव में…
German Companies private detectives: किसी भी कंपनी में काम करने के अपने नियम और कानून…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: जालौर जिले में पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ…
Mahila Naga Sadhu Mahakumbh 2025: प्रयागराज का महाकुंभ मेला धार्मिक आस्था का एक अद्भुत संगम…