India News (इंडिया न्यूज), UP News: यूपी के बांदा में देर रात महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन के पैसेंजर कोच में आग लगने की सूचना मिलते ही यात्रियों के साथ पुलिस विभाग में भी अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
आपको बता दें कि ट्रेन के रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले आरपीएफ, जीआरपी समेत शहर कोतवाली का भारी पुलिस बल स्टेशन पर पहुंच गया और ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही पुलिस ने पूरी ट्रेन का गहनता से निरीक्षण किया। जांच के दौरान पता चला कि यात्री कोच में बैठे थे। फायर सिलेंडर का पिन निकला होने से गैस लीक हो रही थी, जिससे धुआं निकल रहा था। जांच के दौरान महाकौशल एक्सप्रेस को करीब 30 मिनट तक रेलवे स्टेशन पर रोका गया।
दरअसल, देर रात जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रही महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन के एक यात्री ने इमरजेंसी नंबर पर सूचना दी कि यात्री कोच में आग लग गई है। सूचना मिलते ही स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ और जीआरपी के साथ ही शहर कोतवाली पुलिस परिसर में पहुंच गई। वह वहां पहुंच गई।
जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो पूरे पुलिस विभाग ने एक-एक कर ट्रेन के हर यात्री कोच की बारीकी से जांच की। जांच के दौरान पता चला कि यात्री कोच में लगे फायर सिलेंडर का पिन निकल गया था, जिससे धुआं निकल रहा था। जांच के दौरान एक्सप्रेस ट्रेन को करीब आधे घंटे तक रेलवे स्टेशन पर रोका गया और जांच पूरी होने के बाद महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन को बिना किसी नुकसान के सुरक्षित रूप से स्टेशन से रवाना कर दिया गया।
Also Read:
India News(इंडिया न्यूज)Jaipur hotel:राजस्थान के जयपुर में एक दोस्त ने अपनी सूझबूझ से दूसरे दोस्त…
India News Delhi(इंडिया न्यूज़), Neha Singh Rathore ON Kejriwal : 'यूपी में का बा?' और…
UP By Poll Election Result: उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के…
India News RJ(इंडिया न्यूज),Rajasthan: प्रदेश में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में BJP ने…
India News(इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक दुष्कर्म पीड़िता ने शनिवार को…
India News(इंडिया न्यूज)Chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ में हादसे की खबर सामने आई है। यहां महिला एवं…