India News UP(इंडिया न्यूज),Irfan Solanki News उत्तर प्रदेश की कानपुर के सीसामऊ सीट से सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी से जुड़ी अभी की बड़ी खबर आ रही है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इरफान सोलंकी की जमानत को मंजूरी दे दी है। लेकिन सजा पर अब भी रोक नहीं लगाई है। जिसके बाद अब कानपुर की सीसामऊ सीट पर उपचुनाव का रास्ता अब साफ हो चुका है। गौरतलब है कि 20 नवंबर को तय डेट पर यहां उपचुनाव होगा। इरफान सोलंकी की विधायकी की बहाल नहीं होगी।
इरफान सोलंकी के निलंबन के बाद सपा ने इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी को मैदान में उतारा। बीएसपी ने सीसमोव से वीरेंद्र शुक्ला को मैदान में उतारा। वहीं बीजेपी ने सुरुष अवस्थी को टिकट दिया है।
प्रयागराज में प्रोटेस्ट कर रहे UPPSC के छात्रों पर प्रशासन का एक्शन, खाली कराई सड़क
2022 के पिछले संसदीय चुनाव में इस सीट पर सपा उम्मीदवार इरफान सोलंकी ने जीत हासिल की थी। इरफान सोलंकी को 69,163 वोट और बीजेपी प्रत्याशी सलिल विश्नोई को 66,897 वोट मिले। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी सुहैल अहमद 5,616 वोटों पर सिमट गए। इस सीट पर 2017 और 2012 में भी सपा उम्मीदवार इरफान सोलंकी ने जीत हासिल की थी।
हालांकि, 2007 और 2002 में कांग्रेस उम्मीदवार संजीव दरियाबादी ने जीत हासिल की थी। इससे पहले 1996, 1993 और 1991 में लगातार बीजेपी प्रत्याशी राकेश सोनकर ने जीत हासिल की थी। मालूम हो कि 1985 में संजीव दरियाबादी की मां कमला यहां से चुनाव जीती थीं। यानी इस सीट पर तीन बार कांग्रेस, तीन बार बीजेपी और तीन बार एसपी ने जीत हासिल की।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.