ADVERTISEMENT
होम / उत्तर प्रदेश / किसका होगा जम्मू-कश्मीर? अखिलेश यादव ने उतारे 20 प्रत्याशी, देखें लिस्ट

किसका होगा जम्मू-कश्मीर? अखिलेश यादव ने उतारे 20 प्रत्याशी, देखें लिस्ट

BY: Anubhawmani Tripathi • LAST UPDATED : September 15, 2024, 10:15 pm IST
ADVERTISEMENT
किसका होगा जम्मू-कश्मीर? अखिलेश यादव ने उतारे 20 प्रत्याशी, देखें लिस्ट

Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024

India News UP (इंडिया न्यूज़), Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: इस साल 2024 में लोकसभा का चुनाव संपन होने के बाद अब 4 राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने है। जिसमे हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और झारखण्ड शामिल है। अब इस चुनाव में समाजवादी पार्टी ने 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की हैं। यहां 3 चरण 18, 25 और 1 को मतदान होगा।

लिस्ट में इन लोगों का नाम शामिल

सपा ने पट्टन से वसीम गुलज़ार, विजयपुर से इंद्रजीत, उधमपुर पश्चिम से साहिल मन्हास, चेनानी से गीता मन्हास, गुलमर्ग से हिलाल अहमद मल्ला, रफियाबाद से ताहिर सलमानी, त्रेहगाम से सज्जाद खान, कुपवाड़ा से बबीहा बेगम, लोलाब से शादाब शाहीन, बिशनन (एससी) से तरसीम खुल्लर और नगरोटा से सतपाल को मैदान में उतारा है.

शख्स ने बनाया ऐसा Reel उठा ले गई पुलिस, फिर जो हुआ हैरान कर देगा

साथ ही बारामूला से मंज़दोर अहमद, बांदीपोरा से ग़ुलाम मुस्तफा, बीरवाह से निसार अहमद दार, हब्बाकदल से मोहम्मद फारूक खान, हजरतबल से शाहिद हसन, बडगाम से ग़ज़नफ़र मकबूल शान, ईदगाह से मेहराज उद्दीन अहमद, वागुरा क्रेरी से अब्दुल गनी डार और करनाह से सजावल शाह को उम्मीदवार बनाया है।

LIST

कुल 90 सीटों पर होगा मतदान

बता दे, जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटें हैं। इनमें से 47 घाटी में और 43 जम्मू संभाग में हैं। इनमें से नौ सीटें एसटी और सात एससी के लिए आरक्षित हैं। तीन चरणों में मतदान के बाद आठ अक्टूबर को चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश में 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 87.09 लाख मतदाता हैं।

इनमें 42.6 लाख महिलाएं हैं। यहां पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 3.71 लाख है, जबकि कुल 20.7 लाख युवा मतदाता हैं जिनकी उम्र 20 से 29 वर्ष के बीच है।

Meerut House Collapse: मेरठ DM का बड़ा ऐलान, हादसे में मारे गए लोगों के परिवार को मिलेगा 4-4 लाख रुपये का मुआवजा

Tags:

Breaking India NewsIndia newsindia news breakingJammu Kashmir Assembly Election 2024latest india newsSamajwadi PartyTop india newsUP Newsजम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावयूपी खबरसमाजवादी पार्टी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT